रियो डी जेनेरियो: 
                                        दुनिया को ग्लोबल वॉर्मिंग के कहर से बचाने के संदेश के साथ रियो के माराकैना स्टेडियम में शनिवार को 31वें ओलिंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह गुआ. ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले 200 से अधिक देशों के 10 हजार खिलाड़ियों और अधिकारियों को एक-एक पौधा लगाने की जिम्मेदारी दी गई है. उद्घाटन समारोह के दौरान ही इन खिलाड़ियों और अधिकारियों को पौधे सौंपे गए.
रियो ओलिंपिक में कुल 43 खेलों का आयोजन होगा। रियो के 32 तथा पांच अन्य शहरों में स्थित आयोजन स्थलों में ये खेल आयोजित होंगे. 31वें ओलिंपिक खेल पांच अगस्त से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेंगे.
दक्षिण अमेरिका में पहली बार ओलिंपिक का आयोजन हो रहा है. इसे समर ओलिंपिक के नाम से जाना जाता है और इसके ठीक बाद रियो में ही पैरालम्पिक खेलों का आयोजन किया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                रियो ओलिंपिक में कुल 43 खेलों का आयोजन होगा। रियो के 32 तथा पांच अन्य शहरों में स्थित आयोजन स्थलों में ये खेल आयोजित होंगे. 31वें ओलिंपिक खेल पांच अगस्त से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेंगे.
दक्षिण अमेरिका में पहली बार ओलिंपिक का आयोजन हो रहा है. इसे समर ओलिंपिक के नाम से जाना जाता है और इसके ठीक बाद रियो में ही पैरालम्पिक खेलों का आयोजन किया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        ग्लोबल वॉर्मिंग, रियो  ओलिंपिक 2016, माराकाना स्टेडियम, ब्राजील, Rio Olympics 2016, Opening Ceremony, Brazil, Environment, माराकैना स्टेडियम