विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2016

रियो ओलिंपिक 2016 का रंगारंग आगाज़, अभिनव बिंद्रा ने की भारतीय दल की अगुवाई

रियो ओलिंपिक 2016 का रंगारंग आगाज़, अभिनव बिंद्रा ने की भारतीय दल की अगुवाई
रियो के माराकाना स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ ओलिंपिक खेलों की शुरुआत.
  • रियो डि जेनेरो में हुआ 31वें ओलिंपिक खेलों का आगाज.
  • अभिनव बिंद्रा ने की भारतीय टीम की अगुवाई.
  • भारतीय हॉकी और तीरंदाज खिलाड़ियों ने नहीं लिया उद्घाटन समारोह में हिस्सा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियो डी जेनेरियो: ब्राज़ील के रियो में खेलों के महाकुंभ ओलिंपिक का शुभारंभ हो चुका है. भारतीय समय के मुताबिक, आज सुबह क़रीब 4 बजे रियो के माराकाना स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ ओलिंपिक खेलों की शुरुआत हुई. समारोह में ब्राज़ील के कलाकारों ने म्यूज़िक, थ्रीडी इमेजिंग और लेजर तकनीक का इस्तेमाल कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समारोह में छह हज़ार से ज़्यादा वॉलिंटियर्स ने भाग लिया. रियो ओलिंपिक के मार्च पास्ट में ग्रीस ने सबसे पहले एंट्री की. इस बार ओलिंपिक में भारत और शरणार्थी ओलंपिक टीम सहित 209 देशों के 11,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

अभिनव बिंद्रा ने की भारतीय दल की अगुवाई
2008 बीजिंग ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की अगुवाई में भारत ने 95वें देश के रूप में स्टेडियम में प्रवेश किया। बिंद्रा का यह आखिरी ओलिंपिक है और वह भारत के ध्वजवाहक थे। भारत के 118 में से लगभग 70 खिलाड़ियों और 24 अधिकारियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। हॉकी और तीरंदाज खिलाड़ियों ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लिया. पुरूष खिलाड़ियों ने गहरे नीले रंग का ब्लेजर और पैंट तथा महिला खिलाड़ियों ने पारपंरिक साड़ी और ब्लेजर पहन रखा था। अपने रिकॉर्ड सातवें ओलिंपिक खेलों में भाग ले रहे लिएंडर पेस को दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए देखा गया, जबकि महिला खिलाड़ियों में शटलर ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा तथा जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने सभी का ध्यान खींचा।
 
सफल ओलिंपियन तैराक माइकल फेलप्स बने अमेरिकी दल के ध्‍वजवाहक
स्पेनिश और ब्रिटिश टीमों को भी दर्शकों ने खूब समर्थन किया, क्योंकि उनकी अगुवाई क्रमश: टेनिस स्टार राफेल नडाल और एंडी र्मे कर रहे थे. जमैका का 60 सदस्यीय दल अपने सबसे बड़े स्टार उसैन बोल्ट के बिना परेड में उतरा. दुनिया के सबसे सफल ओलिंपियन में से एक तैराक माइकल फेलप्स ने अमेरिका के 500 सदस्यीय दल की अगुवाई की, जिन्होंने लाल, सफेद और नीले रंग की पोशाक पहनी हुई थी.

पेले खराब तबियत के कारण ओलिंपिक मशाल नहीं जला पाए
दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी पेले खराब तबियत के कारण ओलिंपिक मशाल को नहीं जला पाए. यह जिम्‍मा ब्राजील के मैराथन धावक वंदेरले डी लीमा को दिया गया, जिन्‍होंने कॉल्ड्रन प्रज्‍जवलित कर खेलों का शुभारंभ किया.

सुपरमॉडल गिजेल बुंडचेन का मंच पर कैटवॉक करना रहा दिलचस्‍प
समारोह का सबसे महत्वपूर्ण क्षण उस वक्त आया, जब दिवंगत गीतकार, संगीतकार टोम जोबिम के गीत 'द गर्ल फ्रॉम इपानेमा' को उनके पोते डेनियल ने गाया. इसके साथ ही सुपरमॉडल गिजेल बुंडचेन को मंच पर कैटवॉक करते देखना भी दिलचस्प था. इसके अलावा अन्य प्रस्तुतियों में दिग्गज सांबा गायक एल्जा साआरेस की प्रस्तुति और कारोल कोनका और 12 साल के बच्चे एम.सी सोफिया का हिपहॉप डांस शामिल था, जो ब्राजील के अश्वेत समुदाय का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

उद्घाटन समारोह में ग्लोबल वार्मिंग को लेकर दमदार संदेश दिया गया
उद्घाटन समारोह में रियो के मशहूर 'सांबा' नृत्य के साथ ब्राजील के समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन किया गया. रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए दुनिया के लिए सबसे बड़े संकट बन रहे ग्लोबल वार्मिंग (विश्व भर के तापमान में वृद्धि) को लेकर संक्षिप्त लेकिन दमदार संदेश दिया गया. ब्राजीली आयोजकों ने फुटबाल के प्रति अपने जुनून को एकतरफ रखकर लगभग चार घंटे चले उदघाटन समारोह में जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधनों की कमी को अपना मुख्य विषय बनाया, जिसके साथ 17 दिन तक चलने वाले खेल महाकुंभ की शुरूआत हुई.

ब्राजील के कार्यवाहक राष्ट्रपति टेमर ने की खेलों की शुरुआत की घोषणा
ब्राजील के कार्यवाहक राष्ट्रपति माइकल टेमर ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक और संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की मून की उपस्थिति में दक्षिण अमेरिका में पहली बार हो रहे खेलों की शुरुआत की घोषणा की। टेमर ने कहा, 'मैं रियो ओलिंपिक और आधुनिक युग के 31वें ओलिंपिक खेलों की शुरुआत की घोषणा करता हूं।' मरकाना स्टेडियम से रियो का आकाश आतिशबाजी से नहा रहा था और ऐसे भव्य समारोह में टेमर की घोषणा के साथ साथ प्रतियोगिता की आधिकारिक शुरुआत भी हो गई.

सभी इस पल का इंतज़ार कर रहे थे : थॉमस
उद्घाटन समारोह में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के अध्‍यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि 'हम सभी इस पल का इंतज़ार कर रहे थे. सभी ब्राजील वासियों को इस रात बहुत गर्व महसूस हो रहा होगा.' इसके साथ ही उन्‍होंने खेलों के आयोजन के लिए ब्राजील की जमकर सराहना भी की.

ब्राजील खुली बांहों के साथ पूरी दुनिया का स्‍वागत करता है : नुज़मन
वहीं, रियो 2016 आयोजन समिति के चेयरमैन कार्लोस आर्थर नुज़मन ने खेलों के महाकुंभ में हिस्‍सा लेने आए खिलाडि़यों का स्‍वागत किया. उन्‍होंने कहा कि 'ओलिंपिक का सपना अब एक अद्भुत वास्तविकता है. ब्राजील खुली बांहों के साथ पूरी दुनिया का स्‍वागत करता है. मैं बेहद गौरवपूर्ण महसूस कर रहा हूं. मैं दुनिया के बेहतरीन एथलीटों के बारे में बात करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं.'

शनिवार को भारतीय खिलाड़ी निशानेबाजी, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, रोइंग और हॉकी के मुकाबलों में पदकों के लिए भिड़ेंगे. आज 12 पदकों का फैसला भी हो जाएगा.

भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने रियो ओलिंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है.

आज भारत की इन पर रहेंगी निगाहें

शनिवार को होने वाले में भारतीय टीम की स्थिति की बात करें तो आज 10 मीटर एयर पिस्टल में अपूर्वी चंदेला, अयोनिका पाल, जीतू राय और गुरप्रीत सिंह निशाना साधेंगे. भारत की निगाहें 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण और रजत दोनों जीतने वाले जीतू राय पर रहेंगी.

रियो में भारत की नजर 8 बार की ओलिंपिक चैंपियन रही भारतीय हॉकी टीम पर भी रहेगी. शनिवार को अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम का सामना आयरलैंड से होगा. पी श्रीजेश की कप्तानी में टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में रजत पदक जीता है. (इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो, रियो ओलिंपिक, Rio Olympic 2016, Rio Olympic Opening Ceremony, रियो उद्घाटन समारोह, रियो ओलिंपिक 2016, Olympic Games Rio 2016, Rio Olympics 2016, India Rio 2016, अभिनव बिंद्रा, Abhinav Bindra, लिएंडर पेस, Leander Paes, Jwala Gutta, ज्‍वाला गुट्टा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com