विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

रियो ओलिंपिक : ब्रिटेन ने नीदरलैंड को हराकर पहली बार महिला हॉकी का स्वर्ण पदक जीता

रियो ओलिंपिक : ब्रिटेन ने नीदरलैंड को हराकर पहली बार महिला हॉकी का स्वर्ण पदक जीता
नीदरलैंड को हराकर गोल्ड मेडल जीतने वाली ब्रिटेन की महिला हॉकी टीम (फोटो : एएफपी)
रियो डि जिनेरियो: ब्रिटेन ने दो बार के गत चैंपियन नीदरलैंड को शूट आउट में हराकर पहली बार महिला हॉकी का स्वर्ण पदक जीत लिया. ब्रिटेन की टीम ने निर्धारित समय में दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-3 से मुकाबला ड्रॉ कराया और फिर शूट आउट में 2-0 से जीत दर्ज की.

एथेंस ओलिंपिक 2004 से नीदरलैंड की टीम की ओलिंपिक में यह पहली हार है. इस दौरान टीम ने 21 जीत दर्ज की. इसके साथ ही लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतने का नीदरलैंड की टीम का सपना भी टूट गया.

दूसरी तरफ ब्रिटेन की टीम पहली बार फाइनल में खेल रही थी और उसने इससे पहले सिर्फ दो कांस्य पदक (1992 और 2012) जीते थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक 2016, ब्रिटेन, नीदरलैंड, महिला हॉकी, गोल्ड मेडल, ओलंपिक हॉकी, Rio Olympics 2016, Britain, Netherlands, Womens Hockey, Gold Medal, Olympic Hockey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com