प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
भारत के राइफ़ल शूटर संजीव राजपूत ने बाकु वर्ल्ड कप में 50 मीटर राइफ़ल 3 पोज़ीशन का रजत पदक अपने नाम कर लिया। ये और बात है कि रियो के लिए क्वालिफ़ाई करने के बावजूद उन्हें रियो का टिकट हासिल नहीं हुआ है।
50 मीटर राइफ़ल 3 पोज़ीशन में संजीव राजपूत का वर्ल्ड कप में ये तीसरा मेडल है। इससे पहले 2011 के चैंगवॉन वर्ल्ड कप में संजीव ने इस इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था जबकि 2010 के सिडनी वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर राइफ़ल का सिल्वर मेडल जीता था।
संजीव ने 456.9 का स्कोर कर बाकु वर्ल्ड कप में सिल्व जीता जबकि क्रोएशिया के पीटर गोर्सा ने 457.5 का स्कोर कर स्वर्ण पदक जीता। संजीव राजपूत क्वालिफ़िकेशन राउंड में 1167 के स्कोर के साथ सातवें नंबर पर रहे थे जबकि ओलिंपिक पदक विजेता गगन नारंग 23वें (1161) और चैन सिंह (1159) 32वें नंबर पर रहे थे।
ख़ास बात ये है कि संजीव ने बीजिंग ओलिंपिक्स के लिए 2007 में अमेरिका के फ़ोर्ट बेनिंग वर्ल्ड कप के ज़रिये क्वालिफ़ाई किया था तब 1170/1200 का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन संजीव बीजिंग ओलिंपिक्स में 50 मीटर प्रोन के फ़ाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे थे। बीजिंग में उन्होंने राइफ़ल 3 पोज़ीशन में भी हिस्सा लिया था।
2011 में चैंगवॉन वर्ल्ड कप में उन्होंने 50 मीटर राइफ़ल 3 पोज़ीशन में स्वर्ण पदक जीतते हुए लंदन ओलिंपिक्स के लिए क्वालिफ़ाई किया था। लेकिन लंदन में वो इस इवेंट के फ़ाइनल में नहीं पहुंच पाए। इस बार दिल्ली में ओलिंपिक के लिए क्वालिफ़ाई करने के बाद NDTV से बात करते
हुए संजीव ने कहा था कि यदि इस बार उन्हें मौक़ा मिलता है तो वो पोडियम पर जगह बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।
50 मीटर राइफ़ल 3 पोज़ीशन में संजीव राजपूत का वर्ल्ड कप में ये तीसरा मेडल है। इससे पहले 2011 के चैंगवॉन वर्ल्ड कप में संजीव ने इस इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था जबकि 2010 के सिडनी वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर राइफ़ल का सिल्वर मेडल जीता था।
संजीव ने 456.9 का स्कोर कर बाकु वर्ल्ड कप में सिल्व जीता जबकि क्रोएशिया के पीटर गोर्सा ने 457.5 का स्कोर कर स्वर्ण पदक जीता। संजीव राजपूत क्वालिफ़िकेशन राउंड में 1167 के स्कोर के साथ सातवें नंबर पर रहे थे जबकि ओलिंपिक पदक विजेता गगन नारंग 23वें (1161) और चैन सिंह (1159) 32वें नंबर पर रहे थे।
ख़ास बात ये है कि संजीव ने बीजिंग ओलिंपिक्स के लिए 2007 में अमेरिका के फ़ोर्ट बेनिंग वर्ल्ड कप के ज़रिये क्वालिफ़ाई किया था तब 1170/1200 का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन संजीव बीजिंग ओलिंपिक्स में 50 मीटर प्रोन के फ़ाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे थे। बीजिंग में उन्होंने राइफ़ल 3 पोज़ीशन में भी हिस्सा लिया था।
2011 में चैंगवॉन वर्ल्ड कप में उन्होंने 50 मीटर राइफ़ल 3 पोज़ीशन में स्वर्ण पदक जीतते हुए लंदन ओलिंपिक्स के लिए क्वालिफ़ाई किया था। लेकिन लंदन में वो इस इवेंट के फ़ाइनल में नहीं पहुंच पाए। इस बार दिल्ली में ओलिंपिक के लिए क्वालिफ़ाई करने के बाद NDTV से बात करते
हुए संजीव ने कहा था कि यदि इस बार उन्हें मौक़ा मिलता है तो वो पोडियम पर जगह बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राइफल शूटिंग, संजीव राजपूत, बाकु वर्ल्ड कप, 50 मीटर राइफल शूटिंग, Rifle Shooting, Sanjeev Rajput, Baku World Cup, 50 Mtr Rifle Shooting