विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2016

रियो ओलिंपिक के लिए भारतीय दल का प्रायोजक बना 'रिलायंस जियो'

रियो ओलिंपिक के लिए भारतीय दल का प्रायोजक बना 'रिलायंस जियो'
  • रियो ओलिंपिक 2016 की मुख्य प्रायोजक है रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • रिलायंस इंड्रस्ट्रीज का भारत में खेलों के साथ जुड़ाव का लंबा इतिहास है
  • भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल रियो ओलिंपिक में भाग लेगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: रियो जाने वाले भारतीय ओलिंपिक दल का प्रायोजक 'रिलायंस जियो' होगा जो उस रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में डिजिटल सेवा का हिस्सा है जिसने इस महासमर के 'मुख्य प्रायोजन' अधिकार हासिल किए हैं।

रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा, 'रिलायंस जियो ओलिंपिक खेल 2016 के लिए भारत के सबसे बड़े दल का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा है। भारतीय ओलिंपिक दल के साथ हमारा जुड़ना एक स्वाभाविक प्रगति है। ओलिंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्वालीफाई करने वाला प्रत्येक एथलीट हमारा राष्ट्रीय नायक है। रिलायंस परिवार देशवासियों की तरफ से हमारे एथलीटों को शुभकामनाएं देता है।'

राष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं की मदद करने और कंपनी के प्रयासों में यह कदम एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। रिलायंस इंड्रस्ट्रीज लिमिटेड का भारत में खेलों के साथ जुड़ाव का लंबा इतिहास है, पिछले तीन दशक से यह विभिन्न स्पर्धाओं के प्रोमोशन और इनके विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।

पिछले सात सालों से कॉरपोरेट और इसका संयुक्त उद्यम साझीदार आईएमजी भारत में फुटबॉल और बास्केटबॉल महासंघ के साथ विश्व स्तर पर जुड़ा हुआ है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो, ओलिंपिक, रियो ओलिंपिक 2016, रिलायंस जियो, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, Reliance Jio, Indian Rio Olympic Contingent, Reliance Industries
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com