रियल मेड्रिड की जीत में टोनी क्रूस ने एक गोल दागा
मेड्रिड:
घरेलू मैदान पर खेले गए यूईएफए चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल दौर के पहले चरण के मैच में रियल मेड्रिड ने नपोली को मात दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सैंटियागो बर्नबू स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रियल ने नपोली के 3-1 से मात देकर बढ़त बनाई. लोरेंजो इनसिग्ने की ओर से आठवें मिनट में किए गए गोल की बदौलत नपोली ने खाता खोला. हालांकि, यह क्लब की ओर से इस मैच का एकमात्र गोल था
इसके बाद, 18वें मिनट में रियल के लिए करीम बेंजेमा ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर किया. मुकाबले के दूसरे हाफ में रियल ने नपोली को पछाड़ते हुए दो और गोल किए और 3-1 से जीत हासिल की. रियल के लिए ये दो गोल टोनी क्रूस (49वें मिनट) और कासिमिरो (54वें मिनट) की ओर से किए गए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इसके बाद, 18वें मिनट में रियल के लिए करीम बेंजेमा ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर किया. मुकाबले के दूसरे हाफ में रियल ने नपोली को पछाड़ते हुए दो और गोल किए और 3-1 से जीत हासिल की. रियल के लिए ये दो गोल टोनी क्रूस (49वें मिनट) और कासिमिरो (54वें मिनट) की ओर से किए गए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं