विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2017

सरोगेट मदर से जुड़वां बच्‍चों के पिता बने पुर्तगाल के स्‍टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो..

जुड़वां बच्चों में एक लड़की और दूसरा लड़का है, जिनके नाम क्रमश: इवा और माटेयो हैं.

सरोगेट मदर से जुड़वां बच्‍चों के पिता बने पुर्तगाल के स्‍टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो..
रोनाल्डो जून 2010 में बेटे क्रिस्टियानो जूनियर के पिता बने थे (फाइल फोटो)
लिस्बन: रियल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो गुरुवार को जुड़वां बच्चों के पिता बने. पुर्तगाली मीडिया ने जानकारी दी कि दोनों बच्चे सरोगेट मां के हैं. रिपोर्टों के अनुसार जुड़वां बच्चों में एक लड़की और दूसरा लड़का है, जिनके नाम क्रमश: इवा और माटेयो हैं.

गौरतलब है कि पुर्तगाल की यूरो 2016 विजेता टीम के कप्तान रोनाल्डो जून 2010 में बेटे क्रिस्टियानो जूनियर के पिता बने थे और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह भी सरोगेट मां से थे लेकिन इस फुटबॉलर ने कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की थी.

ब्रिटिश टैबलायड ‘द सन’ ने मार्च में रिपोर्ट में कहा था कि वह जुड़वां बच्‍चों के पिता बनने जा रहे हैं. 32 वर्ष का यह स्ट्राइकर अभी स्पेन की मॉडल जार्जिना रोड्रिगेज के साथ डेटिंग कर रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com