श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने टेस्ट शृंखला में इंग्लैंड के हाथों भारत की करारी हार के लिए बीसीसीआई और आईपीएल को दोषी ठहराया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलंबो:
श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने टेस्ट शृंखला में इंग्लैंड के हाथों भारत की करारी हार के लिए बीसीसीआई और आईपीएल को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने इंग्लैंड की कड़ी परिस्थितियों के लिए खिलाड़ियों को तैयार होने का पर्याप्त समय नहीं दिया। भारत चार मैचों की शृंखला के सभी मैच हार गया। रणतुंगा ने कहा, लगता है कि उनके खेल पर आईपीएल का गहरा प्रभाव है। ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेट को नुकसान पहुंचाने के लिए बाहरी प्रभाव की जरूरत नहीं है। बीसीसीआई खुद ऐसा कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का इंग्लैंड में लचर प्रदर्शन का मुख्य कारण तैयारियों की कमी रही। विश्व कप जीतने के बाद भारत के सभी प्रमुख क्रिकेटर सीधे आईपीएल खेलने में लग गए और इसके बाद कुछ वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए। रणतुंगा ने द आइलैंड समाचार पत्र से कहा, कुछ ने यहां तक कि आईपीएल में खेलने के लिए विश्व कप के बाद अपनी सर्जरी कराने में देरी की। इसलिए इंग्लैंड में उसकी आधी फिट टीम पहुंची। रणतुंगा शुरू से ही आईपीएल के आलोचक रहे हैं। जब वह श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख थे, तो वह चाहते थे उनके खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर जाएं, लेकिन स्थानीय राजनीतिज्ञों की शह पाने के कारण उनके खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने को तरजीह दी। आईपीएल का विरोध करने पर रणतुंगा को अपना पद भी गंवाना पड़ा था। रणतुंगा ने हालांकि राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की और कहा कि वह अच्छी तरह से तैयारी करके गया और इसलिए सफल रहा। उन्होंने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रसन्ना जयवर्धने का उदाहरण दिया, जो आईपीएल में नहीं खेलते। प्रसन्ना भारतीय दौरे से पहले श्रीलंका-इंग्लैंड शृंखला के दौरान मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। रणतुंगा ने कहा, कुमार संगकारा जैसे बल्लेबाज को इंग्लैंड की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में एक महीना लग गया। महेला जयवर्धने जैसा बल्लेबाज शतक नहीं जमा पाया। इंग्लैंड में सफलता हासिल करने के लिए तैयारियां बेहद जरूरी होती हैं और मुझे हैरानी है कि भारत ने इसे नजरअंदाज किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, अर्जुन रणतुंगा, इंग्लैंड दौरा, भारत, बीसीसीआई, आईपीएल