विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2011

कैरेबियाई बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी : रामपाल

भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट शृंखला में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है, लेकिन बल्लेबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ब्रिजटाउन: भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट शृंखला में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है, लेकिन बल्लेबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका। तेज गेंदबाज रवि रामपाल ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाजों में आत्मविश्वास का अभाव है। दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट लेने वाले रामपाल ने कहा, हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनमें आत्मविश्वास का अभाव है। कुछ अच्छी पारियां खेलने से सब ठीक हो जाएगा। हम उनका सहयोग करते रहेंगे। रामपाल ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम पहली पारी में बढ़त बना लेगी। उन्होंने कहा, हम बढ़त बनाएंगे। मुझे लगता है कि 300 का स्कोर अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि शुरुआती चार विकेट जल्दी लेने के बाद वे भारत को सस्ते में आउट करना चाहते थे। उन्होंने कहा, हमें पता था कि पिच से मदद मिलेगी। हमने शुरुआती विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर ला दिया। हम उन्हें कम स्कोर पर समेटना चाहते थे, लेकिन लक्ष्मण और रैना के बीच 117 रन की साझेदारी ने ऐसा नहीं होने दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, वेस्ट इंडीज, भारत, टेस्ट सीरीज, रवि रामपाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com