विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2011

राजस्थान रॉयल्स ने रोका मुंबई का विजय रथ

जोहान बोथा के ऑलराउंड प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट से जीत दर्ज करके आईपीएल में मुंबई इंडियन्स का विजय रथ रोक दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जयपुर: जोहान बोथा के ऑलराउंड प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट से जीत दर्ज करके आईपीएल में मुंबई इंडियन्स का विजय रथ रोक दिया। बोथा को गेंदबाजी के कारण द. अफ्रीका और राजस्थान रॉयल्स की टीम में जगह मिली हुई है लेकिन वार्न ने उनकी बल्लेबाजी हुनर का भी पूरा उपयोग किया है। बोथा अपने कप्तान के विश्वास पर पूरी तरह खरे भी उतरे। उन्होंने पहले दो ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लेकर मुंबई को आठ विकेट पर 94 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई और बाद में बल्लेबाजी के लिए मुश्किल सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर 39 गेंद पर 44 रन की सधी हुई पारी खेली। रॉयल्स ने 18.1 गेंद पर तीन विकेट पर 95 रन बनाकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। मुंबई की यह तीन जीत के बाद पहली हार है। वह सात मैच में दस अंक लेकर अब भी शीर्ष पर बना हुआ है जबकि रॉयल्स के आठ मैच में नौ अंक हो गए हैं और वह फिर से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। मुंबई की हार के लिए बल्लेबाज जिम्मेदार रहे जिससे उसने आईपीएल में अपना न्यूनतम स्कोर बनाया। बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली सचिन तेंदुलकर की टीम के पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई भी 20 रन की संख्या भी नहीं छू पाया। दूसरी तरफ, शेन वार्न की अगुवाई में रॉयल्स के गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों ने कसा हुआ प्रदर्शन किया। बोथा के अलावा बायें हाथ के स्पिनर अशोक मनेरिया ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाए। स्वयं वार्न ने चार ओवर में 13 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। मध्यम गति के गेंदबाज अमित सिंह ने भी चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट निकाले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, राजस्थान, मुंबई, मैच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com