फाइल फोटो
नई दिल्ली:
पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रफाएल नडाल ने आने वाले समय में कड़ी मेहनत कर वापसी करने के लिए कमर कस ली है। 29 साल के नडाल शनिवार को रियो डी जेनेरियो ओपन में टेनिस के सेमीफाइनल में 45वें रैंकिंग के खिलाड़ी पाबेलो क्यूवास (Pablo Cuevas) से हार गए। क्यूवास ने डिफेंडिंग चैंपियन नडाल को 6-7 (6/8), 7-6 (7/3), 6-4 से हराया।
नडाल ने हार के बाद पाबेलो की तारीफ करते हुए कहा, 'पाबेलो एक अच्छे खिलाड़ी हैं, खासकर क्ले कोर्ट पर वह खतरनाक हो जाते हैं। मेरे ख्याल से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। मैं उन्हें बधाई देता हूं।' नडाल ने हार के गम को भले ही छुपा लिया हो, लेकिन सच्चाई से वह मुंह नहीं मोड़ सकते। यह सिर्फ दूसरी बार है जब नडाल क्ले कोर्ट पर टॉप 30 रैंक के बाहर के खिलाड़ी से हारे हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते भी वह अर्जेंटीना ओपन में क्ले कोर्ट पर हार चुके हैं।
हार के बाद नडाल ने कहा, 'मैंने मौका गंवा दिया। मैंने आखिर तक जीत की कोशिश की, लेकिन मुझे स्वीकार करना होगा कि मैं आगे और कड़ी मेहनत कर हार को बदल संकू।'
इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार के बाद नडाल अपने फेवरेट क्ले कोर्ट पर खेल रहे थे, लेकिन नतीजा उनके मनमुताबिक नहीं हो सका। नडाल की रियो में हार के बाद जून में होने वाले फ्रेंच ओपन में उनके प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं। स्पेन के खिलाड़ी नडाल ने कहा, 'मैं दो टूर्नामेंट में हार चुका हूं। दोनों में मेरे जीत के चांस ज्यादा थे, लेकिन मैं दोनों में सेमीफाइनल में हारा। अब मैं इंडियन वेल्स में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।'
इंडियन वेल्स मास्टर्स 9 मार्च से और उसके बाद मियामी मास्टर्स 21 मार्च से शुरू होगा। दोनों टूर्नमेंट हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं जहां उनके सामने वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की चुनौती होगी। ऐसे में नडाल के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता जोकोविच से पार पाना काफी मुश्किल होगा।
नडाल ने हार के बाद पाबेलो की तारीफ करते हुए कहा, 'पाबेलो एक अच्छे खिलाड़ी हैं, खासकर क्ले कोर्ट पर वह खतरनाक हो जाते हैं। मेरे ख्याल से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। मैं उन्हें बधाई देता हूं।' नडाल ने हार के गम को भले ही छुपा लिया हो, लेकिन सच्चाई से वह मुंह नहीं मोड़ सकते। यह सिर्फ दूसरी बार है जब नडाल क्ले कोर्ट पर टॉप 30 रैंक के बाहर के खिलाड़ी से हारे हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते भी वह अर्जेंटीना ओपन में क्ले कोर्ट पर हार चुके हैं।
हार के बाद नडाल ने कहा, 'मैंने मौका गंवा दिया। मैंने आखिर तक जीत की कोशिश की, लेकिन मुझे स्वीकार करना होगा कि मैं आगे और कड़ी मेहनत कर हार को बदल संकू।'
इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार के बाद नडाल अपने फेवरेट क्ले कोर्ट पर खेल रहे थे, लेकिन नतीजा उनके मनमुताबिक नहीं हो सका। नडाल की रियो में हार के बाद जून में होने वाले फ्रेंच ओपन में उनके प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं। स्पेन के खिलाड़ी नडाल ने कहा, 'मैं दो टूर्नामेंट में हार चुका हूं। दोनों में मेरे जीत के चांस ज्यादा थे, लेकिन मैं दोनों में सेमीफाइनल में हारा। अब मैं इंडियन वेल्स में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।'
इंडियन वेल्स मास्टर्स 9 मार्च से और उसके बाद मियामी मास्टर्स 21 मार्च से शुरू होगा। दोनों टूर्नमेंट हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं जहां उनके सामने वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की चुनौती होगी। ऐसे में नडाल के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता जोकोविच से पार पाना काफी मुश्किल होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं