भारत की उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कनाडा की मिशेल ली को हराकर मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड का महिला एकल खिताब जीता।
शीर्ष वरीय 18-वर्षीय सिंधू ने सिर्फ 37 मिनट चले खिताबी मुकाबले में मिशेल को सीधे गेम में 21-15, 21-15 से हराकर अपना दूसरा ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीता। उन्होंने इससे पहले मई में मलेशिया ओपन जीता था।
इस साल अर्जुन पुरस्कार पानी वाली सिंधू ने शुरूआत से ही दबदबा बनाया और कनाडा की सातवीं वरीय खिलाड़ी का कोई मौका नहीं दिया। सिंधू ने पहले गेम के शुरुआती दो मिनट में ही 7-0 की बढ़त बना ली और फिर दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी को वापसी नहीं करने दी।
मिशेल हालांकि 6-9 के स्कोर पर सिंधू की बढ़त को कम करने में सफल रहीं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने दबदबा बनाते हुए पहला गेम सिर्फ 16 मिनट में 21-15 से जीत लिया। दूसरे गेम की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला। एक समय स्कोर 5-5 से बराबर था। मिशेल ने नेट पर बेहतर खेल दिखाया, लेकिन सिंधू ने ब्रेक तक 11-6 की मजबूत बढ़त बना ली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं