डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बुधवार को खेले जाने वाले लीग मुकाबले में पुणे वॉरियर्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai:
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के अंतर्गत बुधवार को खेले जाने वाले लीग मुकाबले में पुणे वॉरियर्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम होगी। सोमवार को खेले गए लीग मुकाबले में सुपर किंग्स ने वॉरियर्स को 25 रनों से हरा दिया था। आईपीएल-4 की नई नवेली टीम पुणे वॉरियर्स ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर इस प्रतियोगिता में धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद उसे तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत मिली है जबकि इतने ही मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। सुपर किंग्स छह अंक अर्जित कर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है वहीं वॉरियर्स ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं और उसे दो में जीत मिली है जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वॉरियर्स के चार अंक हैं और वह अंकतालिका में आठवें स्थान पर है। सुपर किंग्स की टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और माइकल हसी के कंधों पर होगा। हसी ने पिछले मैच में वॉरियर्स के खिलाफ शानदार 61 रन बनाए थे। मध्यक्रम में सुरेश रैना, कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और श्रीकांत अनिरूद्ध टीम को मजूबती प्रदान करेंगे वहीं निचले क्रम में एल्बी मोर्केल बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं। सुपर किंग्स के पास तेज गेंदबाजी में मार्केल के अलावा डग बोलिंगर और टिम साउथी के रूप में विकल्प मौजूद हैं वहीं स्पिन में रविचंद्रन अश्विन, शादाब जकाती और सूरज रणदीव के रूप में फिरकी के अच्छे गेंदबाज हैं। दूसरी ओर, वॉरियर्स के पास अच्छे बल्लेबाज हैं। सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी जेसी राइडर और मोहनीश मिश्रा के कंधों पर होगा वहीं मध्यक्रम में मनीष पांडेय, रोबिन उथप्पा, युवराज सिंह, मिथुन मन्हास और नेथन मैक्लम के रूप में अच्छे विकल्प हैं जो अपनी बल्लेबाजी के बूते कभी भी मैच का रूख अपनी ओर मोड़ सकते हैं। तेज गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के गेंदबाज जिरोम टेलर के आने से टीम की गेंदबाजी और मजबूत हुई है। टेलर ने सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट चटकाए थे। इसके अलावा अल्फांसन थॉमस और राहुल शर्मा तेज गेंदबाजी में टेलर का साथ निभाएंगे। सुपर किंग्स के पास फिरकी गेंदबाजी में अनुभवी मुरली कार्तिक और मैक्लम के रूप में दो विकल्प मौजूद रहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चेन्नई सुपरकिंग्स, पुणे वॉरियर्स, मैच