आईपीएल के चौथे संस्करण के अंतर्गत मुम्बई इंडियन्स ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रे प्राइस को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत मुम्बई इंडियन्स ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रे प्राइस को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। आईपीएल-4 के लिए जनवरी में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों ने प्राइस को 'खरीदने' से इनकार कर दिया था। सभी टीमों को उस समय प्राइस की आधार कीमत 50,000 डॉलर काफी अधिक लगी थी। भारतीय उपमहाद्वीप में संपन्न विश्व कप में प्राइस ने जिम्बाब्वे की ओर से सर्वाधिक विकेट झटके थे। उन्होंने विश्व कप में 18.77 की औसत से कुल नौ विकेट चटकाए थे। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्राइस आईसीसी द्वारा जारी गेंदबाजों की एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। वेबसाइट 'ईएसपीएन क्रिक इंफो डॉट कॉम' ने प्राइस के हवाले से लिखा है, जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था, उस समय मैंने गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर रहने का लक्ष्य बनाया था। आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज होना अच्छा है, लेकिन मेरा लक्ष्य शीर्ष पर पहुंचना है। 34 वर्षीय प्राइस जिम्बाब्वे की ओर से आईपीएल में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले, आईपीएल के पहले संस्करण में जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान तातेंदा ताएबू कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, आईपीएल, रे प्राइस, मुंबई इंडियन्स, जिम्बाब्वे स्पिनर