विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2017

भारतीय टीम के गोलकीपर श्रीजेश बोले, प्रशंसक ही हैं खिलाड़ि‍यों की असली ताकत

भारतीय टीम के गोलकीपर श्रीजेश बोले, प्रशंसक ही हैं खिलाड़ि‍यों की असली ताकत
गोलकीपर के रूप में श्रीजेश को काफी प्रतिष्‍ठा हासिल है (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने खेल में प्रशंसकों की भूमिका को बेहद महत्‍वपूर्ण करार दिया है. उन्‍होंने प्रशंसकों को ही खिलाड़ियों की असली ताकत बताया है. भारतीय टीम के गोलकीपर ने इंडियन स्पोर्ट्स फैंस क्लब की तरफ से छत्तीसगढ़ की रेडियो जॉकी रचना नायक बनछोड़ को वर्ष के ‘सर्वश्रेष्ठ फैंस’ की ट्रॉफी से सम्मानित करते हुए कहा, ‘प्रशंसक हमारी ताकत होते हैं. उनकी हौसला फज़ाई से हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है.’ गौरतलब है कि  श्रीजेश को पिछले माह ही अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के कार्यकारी बोर्ड द्वारा बोर्ड की एथलीट समिति का सदस्य बनाया गया है. इस समिति में कुल आठ हॉकी खिलाड़ी को स्‍थान मिला है, जिसमें पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी शामिल हैं. समिति के ये सदस्य एफआईएच और एथलीटों के बीच संपर्क की जिम्‍मेदारी निभाते हैं. इनके ऊपर यह सुनिश्चित करने की भी जिम्‍मेदारी होती है कि एफआईएच के निर्णय लेने की प्रक्रिया में खिलाड़ियों के सुझाव को भी स्‍थान दिया जाए.

इस अवसर पर महिला पहलवान गीता और बबीता फोगाट ने भी अपने प्रशंसकों का आभार माना. उन्होंने कहा, ‘हम दुनिया भर के अपने प्रशंसकों से मिले स्नेह से बेहद अभिभूत हैं. अपने पूरे करियर में और फिर फिल्म दंगल के लिए हमें अपने प्रशंसकों का भरपूर साथ मिला है.’ उन्होंने कहा, ‘प्रशंसक देश के लिए कुछ अच्छा करने की इच्छा रखने वालों की हौसला फज़ाई करके एक तरह से देशभक्ति का ही काम करते हैं.’इंडियन स्पोर्ट्स फैंस क्लब के संयोजक जेम्स हूबर्ट ने इस क्लब के प्रशंसकों की भारतीय खिलाड़ियों के प्रति जोश और जुनून के साथ हौसला अफज़ाई करने के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि इस क्लब की स्थापना पिछले साल की गई थी और उन्हें खुशी है कि इस संख्या में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है। इस क्लब में करीब 30 देशों के 59 हजार प्रशंसक जुड़ चुके हैं. (एजेंसी से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय हॉकी टीम, गोलकीपर, पीआर श्रीजेश, प्रशंसक, ताकत, Indian Hockey Team, GoalKeeper, PR Sreejesh, Fans, Strength
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com