विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2016

पूर्व हॉकी कप्तान मोहम्मद शाहिद की हालत नाजुक, धनराज ने की मदद की अपील

पूर्व हॉकी कप्तान मोहम्मद शाहिद की हालत नाजुक, धनराज ने की मदद की अपील
मोहम्मद शाहिद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पूर्व ओलिंपियन और हॉकी कप्तान मोहम्मद शाहिद की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। मोहम्मद शाहिद गुरुग्राम के मेदान्ता अस्पताल में लीवर और किडनी में शिकायत की वजह से भर्ती हैं। इसके साथ ज्वाइंडिश और डेंगू ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान धनराज पिल्लै ने प्रधानमंत्री, खेल मंत्री और खेल संघों से अपील की है कि वे मोहम्मद शाहिद की हालत पर गौर फरमाकर उन्हें इलाज की बेहतरीन सुविधा मुहैया करवाएं।

मंगलवार को बनारस से दिल्ली लाया गया
अपने स्टिक कंट्रोल के लिए मशहूर 56 साल के शाहिद को मंगलवार को बनारस से दिल्ली लाया गया, मगर उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका। पूर्व हॉकी कप्तान शाहिद के करीबी लोगों के मुताबिक डॉक्टरों की राय में उनके लीवर को बदलने की जरूरत पड़ सकती है।

रेल राज्यमंत्री ने की मुलाकात
इस बीच रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने अस्पताल जाकर मोहम्मद शाहिद से मुलाकात की और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्व हॉकी कप्तान, पूर्व ओलिंपियन मोहम्मद शाहिद, हालत नाजुक, मदद की अपील, धनराज पिल्लै, मनोज सिन्हा, Ex Hockey Captain, Ex Olympion Mohammad Shahid, Dhanraj Pillai, Manoj Sinha, Mohammad Shahid Sick
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com