पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मोहसिन खान ने अपने बचाव में कहा है कि पाकिस्तानी टीम को इस समय नए तेज गेंदबाजों को निखारने की जरूरत है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची:
जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम की चौतरफा आलोचना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता मोहसिन खान ने अपने बचाव में कहा है कि पाकिस्तानी टीम को इस समय नए तेज गेंदबाजों को निखारने की जरूरत है इसलिए उन्होंने इस सीरीज के लिए कई तेज गेंदबाजों को आराम दिया है। पाकिस्तानी टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर एक टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और दो ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हाल ही में की गई है जिनमें अनुभवी तेज गेंदबाज उमर गुल, वहाब रियाज और अब्दुर रहमान को आराम दिया गया है। समाचार पत्र 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने मोहसिन के हवाले से लिखा है, "पाकिस्तान को इस समय नए तेज गेंदबाजों की जरूरत है। हमने जिम्बाब्वे दौरे के लिए कुछ जोखिम उठाए हैं।" पाकिस्तानी टीम में हरफनमौला सोहेल तनवीर, तेज गेंदबाज एजाज चीमा, सोहेल खान और जुनद खान को जिम्बाब्वे दौरे के लिए शामिल किया गया है। पत्र के मुताबिक मोहसिन ने कहा, "हमें किसी भी टीम को हल्के में आंकने की भूल नहीं करनी चाहिए। इसलिए हमने अपनी बल्लेबाजी क्रम में अधिक बदलाव नहीं किए हैं। हमारे युवा तेज गेंदबाजों को परखने का यह अच्छा मौका है।" उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए गुल और वहाब को आराम दिए जाने पर पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी हैरानी जता चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, तेज गेंदबाज, मोहसिन