
अपनी तेज गति के कारण शॉन टैट बल्लेबाजों को आतंकित करने की क्षमता रखते थे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
140 किमी प्रति घंटा से अधिक की गति से गेंद फेंकते थे टैट
तीन टेस्ट, 35 वनडे में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया
चोटों के कारण प्रभावित रहा शॉन टैट का करियर
दुनिया के तेज गेंदबाजों में से एक टैट ने ऑस्ट्रेलिया के अंतिम मैच जनवरी 2016 में खेला था. उन्होंने कहा कि अब उन्हें महसूस होने लगा है कि उम्र का असर उनके शरीर पर हो रहा है. इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल में ओवरसीज सिटीजन आफ इंडिया कार्ड भी हासिल किया है. उन्होंने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं दो साल और खेलना चाहता था, भले ही यह ब्रिटेन में हो या यहां.’ उन्होंने कहा, ‘मैं जानता था कि उम्र बढ़ने के साथ युवा खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना हमेशा ही मुश्किल होगा. मैं 34 साल का हूं और मुझे लगता है कि जब आप जितना चाहते हो, मैदान पर उतना योगदान नहीं दे पा रहे हो तो समझो संन्यास लेने का समय आ गया है.’
उन्होंने कहा कि बिग बैश में साधारण प्रदर्शन के बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया. टैट ने कहा, ‘मैं नहीं जानता था कि यह इतना मुश्किल होगा जितना इस साल हुआ. कोहनी की चोट के कारण नहीं खेल पाना और टीम से बाहर रहना..तो स्पष्ट है कि क्रिकेट खेलना जारी रखने का कोई मतलब नहीं है. एक साल और खेलना अच्छा होता, लेकिन और सर्जरी कराकर 35 साल की उम्र में खेलने का कोई मतलब नहीं है. ’ (एजेंसी से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं