पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में जगह नहीं मिलने से निराश पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही इसी तर्ज पर पेशेवर ट्वेंटी-20 लीग शुरू कर सकता है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लाहौर:
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जगह नहीं मिलने से निराश पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) जल्द ही आईपीएल की तर्ज पर पेशेवर ट्वेंटी-20 लीग शुरू कर सकता है। वेबसाइट 'पाक पैशन डॉट नेट' ने पीसीबी के घरेलू क्रिकेट प्रमुख सुल्तान राणा के हवाले से खबर दी है कि पीसीबी ने इस सम्बंध में 2009 में ही तैयारी कर ली थी लेकिन लाहौर पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद उसे ठंढे बस्ते में डाल दिया गया था। राणा ने कहा कि पाकिस्तान में पेशेवर लीग शुरू करने का अब वक्त आ गया है कि क्योंकि विश्व कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण इस देश में क्रिकेट को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। राणा ने कहा, "हमने 2009 में इस सम्बंध में खाका तैयार कर लिया था लेकिन लाहौर की अफसोसनाक घटना के बाद हमारा इरादा बदल गया। हमारा खाका तैयार है। अब इसे मूर्त रूप देने का वक्त आ गया है।" राणा ने कहा कि आईपीएल के दूसरे संस्करण के दक्षिण अफ्रीका में सफलतापूर्वक आयोजित होने के बाद पीसीबी ने भी अपने प्रस्तावित लीग को किसी दूसरे देश में कराने का फैसला किया था। राणा इस सम्बंध में दो बार श्रीलंका का दौरा कर चुके हैं और उनके लिहाज से श्रीलंका इस लीग के लिए उपयुक्त स्थान है। उन्होंने कहा कि इस बारे में उनकी क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) के अधिकारियों से बात चल रही है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल के पहले संस्करण में हिस्सा लिया था लेकिन इसके बाद कूटनीतिक स्तर पर भारत और पाकिस्तान का रिश्ता खराब होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित आयोजन में स्थान नहीं मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल, लीग, पीसीबी