लिएंडर पेस और महेश भूपति अपनी अपनी जोड़ीदारों के साथ बुधवार को पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                पेरिस: 
                                        लिएंडर पेस और महेश भूपति अपनी अपनी जोड़ीदारों के साथ बुधवार को पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।
पेस और रूस की इलेना वेसनिना की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने लूसी हार्डेका और फ्रांटिसेक सेरमाक की चेक गणराज्य की जोड़ी को पहले दौर के मैच में केवल 49 मिनट में 6-1, 6-1 से हराया। मिश्रित युगल के एक अन्य मैच में भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी को पहले दौर में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
इस भारतीय जोड़ी ने राकेल कोप्स जोन्स और एरिक बुटोरैक की अमेरिकी जोड़ी को 6-2, 6-4 से पराजित किया।
                                                                        
                                    
                                पेस और रूस की इलेना वेसनिना की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने लूसी हार्डेका और फ्रांटिसेक सेरमाक की चेक गणराज्य की जोड़ी को पहले दौर के मैच में केवल 49 मिनट में 6-1, 6-1 से हराया। मिश्रित युगल के एक अन्य मैच में भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी को पहले दौर में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
इस भारतीय जोड़ी ने राकेल कोप्स जोन्स और एरिक बुटोरैक की अमेरिकी जोड़ी को 6-2, 6-4 से पराजित किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
