खेल के पहले सीजन में कुल 26 ओवरों की गेंदबाज़ी हुई, जिसमें रन तो केवल 75 ही बने, लेकिन इन चारों गेंदबाज़ों ने कोई कामयाबी हासिल नहीं की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ओवल:
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने ओवल में अब तक काफी निराश किया है। खेल के पहले सीजन में कुल 26 ओवरों की गेंदबाज़ी हुई, जिसमें रन तो केवल 75 ही बने, लेकिन इन चारों गेंदबाज़ों ने कोई कामयाबी हासिल नहीं की। आरपी सिंह ने 10 ओवरों में 3 मेडन फेंके हैं और इसमें महज 24 रन दिए लेकिन वे एक बार भी बल्लेबाज़ों को छकाने में कामयाब नहीं हुए। ईशांत शर्मा इस पूरे दौरे पर लय में आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं यहां भी उनका संघर्ष जारी रहा है। 8 ओवरों में 17 रन दिए, लेकिन विकेट का इंतज़ार कायम है। इनमें सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए श्रीसंत जिन्होंने 6 ओवरों में 4 से ज्यादा की औसत से 26 रन दे दिए। इस मैच में आरपी सिंह पर सबकी नज़रें थीं लेकिन पहले दिन के पहले सेशन में उन्होंने निराश किया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उन्हें मैच के पिछले दिन ही पता चला था कि वो खेल रहे हैं। इंग्लैंड जाने से पहले उन्होंने कुछ वनडे मैचों में हिस्सा लिया था। मैच की शुरुआत के समय वो थोड़े नर्वस थे लेकिन मैदान में कुछ समय बिताने के बाद वो ठीक हो गए, इसी वजह से शुरुआती ओवर उन्होनें खराब किए थे लेकिन आने वाले दिनों में वो अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करेंगे।