विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2012

ओलिंपिक बैडमिंटन में फिक्सिंग का आरोप, भारत को भी नुकसान

ओलिंपिक बैडमिंटन में फिक्सिंग का आरोप, भारत को भी नुकसान
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने आरोप लगाया है कि आठ डबल्स खिलाड़ियों ने राउंड रोबिन मैच में जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया, ताकि उन्हें नॉकआउट स्टेज में मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना न करना पड़े।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: लंदन में जारी ओलिंपिक खेलों में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने आरोप लगाया है कि आठ डबल्स खिलाड़ियों ने राउंड रोबिन मैच में जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया, ताकि उन्हें नॉकआउट स्टेज में मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना न करना पड़े।

हालांकि खिलाड़ियों ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है। इस धांधली में, जिन आठ खिलाड़ियों के नाम आ रहे हैं, उनमें से दो टीमें दक्षिण कोरिया की हैं, एक टीम चीन की और एक इंडोनेशिया की।

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के मुताबिक इन्होंने नॉकआउट राउंड में जगह बनाने के बाद जानबूझकर मैच हारा। चीन ने इस मामले में छानबीन भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इससे भारतीय चुनौती को भी नुकसान हुआ और ज्वाला गुट्टा तथा अश्विनी पोनप्पा की भारतीय महिला जोड़ी इस महाकुंभ से बाहर हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन ओलिंपिक, बैडमिंटन में फिक्सिंग, London Olympics, Olympics 2012, Fixing In Badminton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com