जोकोविक को बेल्जियम के ग्रिगोर दिमित्रोव ने तीन घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में 6-7 (6), 7-6 (8), 3-6 से हराया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेड्रिड:
विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार सर्बिया नोवाक जोकोविक मेड्रिड मास्टर्स टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार गए हैं।
जोकोविक को बेल्जियम के ग्रिगोर दिमित्रोव ने तीन घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में 6-7 (6), 7-6 (8), 3-6 से हराया।
जोकोविक के देशवासी जानको टिपसारेविक को भी चौंकाने वाली हार मिली है। टिपसारेविक को अर्जेंटीना के जुआन मोनाको से 6-7 (5), 3-6 के अंतर से हार मिली। नौवें वरीय टिपसारेकि की चुनौती एक घंटे 41 मिनट में खत्म हो गई।
विश्व के तीसरे वरीय ब्रिटेन के एंडी मरे को जर्मनी के फ्लोरियन मायेर के खिलाफ जीत हासिल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मरे ने यह मैच 7-6 (11), 7-6 (3) से जीता।
मरे और जोकोविक के उलट मौजूदा चैम्पियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को आसान जीत मिली। फेडरर ने राडेक स्टेपानेक पर 6-3, 6-3 से सीधे सेटों में जीत हासिल की।
जोकोविक को बेल्जियम के ग्रिगोर दिमित्रोव ने तीन घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में 6-7 (6), 7-6 (8), 3-6 से हराया।
जोकोविक के देशवासी जानको टिपसारेविक को भी चौंकाने वाली हार मिली है। टिपसारेविक को अर्जेंटीना के जुआन मोनाको से 6-7 (5), 3-6 के अंतर से हार मिली। नौवें वरीय टिपसारेकि की चुनौती एक घंटे 41 मिनट में खत्म हो गई।
विश्व के तीसरे वरीय ब्रिटेन के एंडी मरे को जर्मनी के फ्लोरियन मायेर के खिलाफ जीत हासिल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मरे ने यह मैच 7-6 (11), 7-6 (3) से जीता।
मरे और जोकोविक के उलट मौजूदा चैम्पियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को आसान जीत मिली। फेडरर ने राडेक स्टेपानेक पर 6-3, 6-3 से सीधे सेटों में जीत हासिल की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं