विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2014

जोकोविच, ब्रायन बंधुओं की पेरिस मास्टर्स में खिताबी जीत

जोकोविच, ब्रायन बंधुओं की पेरिस मास्टर्स में खिताबी जीत
पेरिस:

विश्व में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी पुरुष युगल जोड़ी माइक एवं बॉब ब्रायन ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में अपने-अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया।

जोकोविच ने फाइनल मैच में कनाडा के मिलास राओनिक को मात देते हुए करियर की 600वीं जीत के साथ पेरिस मास्टर्स खिताब जीता। जोकोविच ने रविवार को हुए फाइनल मैच में सीधे सेटों में राओनिक को 6-2, 6-3 से हरा दिया। जोकोविच ने एक घंटा 23 मिनट में खिताबी जीत हासिल की।

मौजूदा चैम्पियन जोकोविच का पेरिस मास्टर्स में यह तीसरा खिताब है, जबकि एटीपी मास्टर्स-1000 में 20वीं खिताबी जीत है। हालांकि पिता बनने के बाद जोकोविच की यह पहली खिताबी जीत है। नोवाक जोकोविच दो सप्ताह पूर्व ही पिता बने हैं।

इस जीत के साथ जोकोविच ने एटीपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर से 1,310 अंकों की बढ़त ले ली। लंदन में नौ से 16 नवंबर के बीच होने वाले एटीपी फाइनल्स से पूर्व मिली इस जीत से जोकोविच का वर्ष का समापन शीर्ष पर रहते हुए करना तय हो गया है।

ब्रायन बंधुओं ने भी मार्सिन मैटकोव्स्की और जुर्गेन मेल्जर की जोड़ी को हराकर करियर का 102वां खिताब जीत लिया। ब्रायन बंधुओं का एटीपी मास्टर्स-1000 में यह 32वां खिताब है। ब्रायन बंधुओं ने एक घंटा 37 मिनट में 7-6 (5), 5-7, 10-6 से जीत हासिल की, जो उनकी इस वर्ष नौवीं खिताबी जीत है। इस जीत के साथ ब्रायन बंधुओं का लगातार 10वें वर्ष शीर्ष वरीयता पक्की हो गई और लंदन में एटीपी फाइनल्स में उन्होंने शीर्ष वरीयता के साथ प्रवेश किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोवाक जोकोविच, ब्रायन बंधु, माइक ब्रायन, बॉब ब्रायन, पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट, Novak Djokovic, Bryan Brothers, Mike Bryan, Bob Bryan, Paris Masters Tournament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com