प्रतीकात्मक चित्र
जेनेवा:
फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा की एथिक्स कमेटी की जांच समिति ने फीफा महासचिव जेरौम वाल्के पर फीफा के एथिक्स कोड के उल्लंघन के अरोपों के चलते उन पर नौ साल का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। एथिक्स कमेटी के बयान के अनुसार, जांच समिति ने अपनी जांच पूरी कर रपट एथिक्स समिति की निर्णायक समिति को सौंप दी है।
अपनी अंतिम रपट में जांच समिति ने वाल्के को गोपनीयता, हितों का टकराव, उपहार स्वीकारने आदि नियमों के उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए उन पर नौ साल के प्रतिबंध और 98,822 डॉलर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा है। जांच समिति ने सबसे पहले वाल्के पर लगे अस्थायी प्रतिबंध, जो कि मंगलवार रात खत्म हो चुका है, को 45 दिन बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।
एथिक्स कमेटी ने कहा है कि अंतिम फैसला निर्णायक समिति को ही लेना है, तब तक वाल्के को दोषी नहीं माना जा सकता।
अपनी अंतिम रपट में जांच समिति ने वाल्के को गोपनीयता, हितों का टकराव, उपहार स्वीकारने आदि नियमों के उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए उन पर नौ साल के प्रतिबंध और 98,822 डॉलर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा है। जांच समिति ने सबसे पहले वाल्के पर लगे अस्थायी प्रतिबंध, जो कि मंगलवार रात खत्म हो चुका है, को 45 दिन बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।
एथिक्स कमेटी ने कहा है कि अंतिम फैसला निर्णायक समिति को ही लेना है, तब तक वाल्के को दोषी नहीं माना जा सकता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं