विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2011

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान बने रोस टेलर

आक्रामक बल्लेबाज रोस टेलर को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वेलिंगटन: आक्रामक बल्लेबाज रोस टेलर को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। वह डेनियल विटोरी की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे जिन्होंने इस साल विश्व कप के बाद यह पद छोड़ दिया था। टेलर को विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैककुलम पर तहजीह देते हुए कप्तान का पद सौंपा गया। न्यूजीलैंड के क्रिकेट मामलों के निदेशक जॉन बुकानन, राष्ट्रीय कोच जॉन राइट और कार्यवाहक राष्ट्रीय चयन प्रबंधक मार्क ग्रेटबैच ने टेलर को कप्तान बनाने की सिफारिश की जिसे न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंजूरी दे दी। मुख्य कार्यकारी जस्टिन वॉन ने कहा कि टेलर ने उपकप्तान के रूप में विटोरी का अच्छा साथ निभाया है और उनमें नेतृत्व की क्षमता है। सत्ताइस वर्षीय टेलर का 30 टेस्ट में 40 और 107 वनडे मैच में 36.8 का औसत है। टेलर ने कहा, विटोरी के नेतृत्व में मैंने काफी कुछ सीखा है और न्यूजीलैंड के इस सबसे सम्मानजनक पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए मैं तैयार हूं। गौरतलब है कि आलराउंडर विटोरी ने विश्व कप से पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह इस खेल महाकुंभ के बाद टेस्ट की कप्तानी से संन्यास लेंगे और वनडे तथा ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड, कप्तान रोस टेलर, क्रिकेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com