विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2016

वाडा के फैसले के बाद नरसिंह यादव के घर पर दुख का माहौल

वाडा के फैसले के बाद नरसिंह यादव के घर पर दुख का माहौल
नरसिंह यादव (फाइल फोटो)
वाराणसी: नाडा के फैसले से नरसिंह यादव के गांव और घर में खुशिया दौड़ गई थीं लेकिन वाडा का फैसला घर पर कहर बनकर टूटा है. उस फैसले को जानने के लिए पूरी रात घर के लोग उम्मीद का दीया लेकर जागते रहे, सोए नहीं. अब जब सुबह यह खबर आई तो घर के लोगों की आंख के आंसू रोके नहीं रुक रहे थे. किसी को यह समझ नहीं आ रहा था कि जब नाडा ने उसे कठिन परीक्षा के बाद क्लीन चिट दे दिया था तो वाडा ने कैसे रोक दिया?

मां को तो भरोसा ही नहीं हो रहा कि अब उसका बेटा ओलिंपिक में नहीं खेलेगा. पिता कहते हैं कि वह खेलता तो गोल्ड मेडल जरूर लाता. गांव के परिवेश में रहने वाले सीधे-साधे माता-पिता अभी भी आस लगाए हैं कि उसे किसी तरह खेलने के लिए मिल जाता क्योंकि उन्हें विश्वास है कि उनका बेटा साजिश का शिकार हुआ है. उसने कोई गलती नहीं की है तो फिर सजा, यह कैसा नियम है. यही वजह है कि इसकी निष्पक्ष जांच की मांग वह प्रधानमंत्री से कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक 2016, नरसिंह यादव, नाडा, राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी, विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी, Rio Olympics 2016, Narsingh Yadav Doping Case, Wada, NADA, National Anti Doping Agency, World Anti-Doping Agency
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com