विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2013

जूनियर विश्वकप हॉकी में भारत के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली नरिंदर बत्रा ने

जूनियर विश्वकप हॉकी में भारत के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली नरिंदर बत्रा ने
नरिंदर बत्रा की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने हीरो एफआईएच जूनियर पुरुष विश्वकप में भारतीय टीम के जल्द ही बाहर होने की नैतिक जिम्मेदारी ली और प्रशंसकों से माफी मांगी।

भारत मंगलवार रात मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम के पूल सी मैच में कोरिया के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलने के बाद विश्वकप क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।

इस परिणाम से भारत और कोरिया दोनों के अपने पूल में चार-चार अंक रहे, लेकिन भारतीय टीम के लिए यह आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त नहीं था। कोरिया ने हालांकि भारत से बेहतर गोल अंतर के कारण पूल में शीर्ष पर रहने वाले हॉलैंड के साथ नाकआउट चरण में जगह बनाई।

बत्रा ने कहा, मैं दिल्ली में जूनियर पुरुष विश्वकप में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन और क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कहा, कृपया टीम, कोचिंग स्टाफ और हाई परफॉरमेन्स टीम को कोई दोष नहीं दें। हॉकी इंडिया का प्रमुख होने के नाते मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं तथा देश, हॉकी प्रेमियों, खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण से माफी मांगता हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जूनियर हॉ़की विश्वकप, हॉकी इंडिया, नरिंदर बत्रा, Junior Hockey World Cup, Hockey India, Narinder Batra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com