विज्ञापन
This Article is From May 29, 2011

वेस्टइंडीज में लय बरकरार रखूंगा : विजय

चेन्नई को आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मुरली विजय ने कहा कि वह इस फॉर्म को वेस्टइंडीज दौर पर भी बरकरार रखना चाहेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: आईपीएल-4 के फाइनल में बेजोड़ पारी खेलकर चेन्नई सुपरकिंग्स को लगातार दूसरा आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मुरली विजय ने कहा कि वह अब इस फॉर्म को वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट शृंखला में टीम इंडिया की ओर से बरकरार रखना चाहेंगे। विजय ने फाइनल में 52 गेंद में 95 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से चेन्नई ने 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 58 रन हराया। 20 जून से वेस्टइंडीज में शुरू हो रही तीन टेस्ट की शृंखला के बारे में इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, मैं इस लम्हें का लुत्फ उठा रहा हूं और मैं अपने क्रिकेट के सभी पहलुओं, बल्लेबाजी और सभी चीजों में सुधार करना चाहता हूं। मैं टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़ने को लेकर उत्सुक हूं और लय बरकरार रखते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। विजय ने कहा कि फिलहाल वह चेन्नई की जीत का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं काफी खुश महसूस कर रहा हूं। यह टीम प्रयास रहा। मैं इस इकाई का हिस्सा बनकर खुश हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, क्रिकेट, मुरली विजय, चेन्नई सुपरकिंग्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com