सुपर किंग्स ने चार में से दो मैच जीते और दो हारे हैं, वहीं मुंबई ने अब तक खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की। एक में उसे हार मिली है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण की फ्रेंचाइजी टीमों के कप्तान के तौर पर लीग मुकाबले के लिए वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। सचिन मुंबई इंडियन्स टीम के कप्तान हैं, जबकि भारतीय टीम के कप्तान धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं। सुपर किंग्स ने बीते वर्ष मुंबई इंडियन्स को हराकर आईपीएल का खिताब जीता था। आईपीएल-3 के फाइनल के बाद दोनों टीमों की यह पहली भिड़ंत है। एक वर्ष के अंतराल में इन टीमों के कई खिलाड़ी दूसरी टीमों में पहुंच गए हैं, लेकिन दोनों के कप्तान नहीं बदले हैं। जाहिर तौर पर इस कारण दोनों अपनी श्रेष्ठता कायम करने का प्रयास करेंगे। मुंबई की टीम जहां फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर धोनी की टीम उसे ऐसा करने से रोकने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। आईपीएल के चौथे संस्करण में मुंबई का प्रदर्शन सुपर किंग्स की तुलना में काफी बेहतर रहा है। सुपर किंग्स ने जहां 50-50 फीसदी परिणाम के साथ चार में से दो मैच जीते और दो हारे हैं, वहीं मुंबई ने अब तक खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की। एक में उसे हार मिली है। शुरुआती तीन मुकाबलों में सचिन की यह टीम अजेय रही थी, लेकिन चौथे मुकाबले में उसे इस सत्र की सबसे नई टीम कोच्चि टस्कर्स केरल के हाथों चौंकाने वाली हार मिली। दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर शानदार आगाज करने वाली सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक और बड़ी जीत मिली, लेकिन उसे कोच्चि और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यह मैच जहां कप्तान के तौर पर धोनी की साख की परीक्षा लेगी, वहीं उसे तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद भी करेगी। मुंबई के लिए यह मैच इसलिए भी अहम है, क्योंकि इसे जीतकर उसे तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का मौका मिल सकता है। एक महान खिलाड़ी और एक सफल कप्तान की टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला खिलाड़ी के तौर पर सचिन की रणनीतिक समझ और कप्तान के तौर पर धोनी की दांवपेंच चलने की क्षमता की परीक्षा लेगी, लेकिन एक बात तय है कि दोनों दिग्गजों की टीमों के बीच होने वाली इस भिड़ंत में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, आईपीएल, मुंबई इंडियन्स, चेन्नई सुपरकिंग्स