माइकल फेल्प्स ने चार गुणा 200 मीटर तैराकी फ्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही ओलिंपिक के सबसे सफल खिलाड़ी होने का श्रेय हासिल कर लिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
माइकल फेल्प्स ने चार गुणा 200 मीटर तैराकी फ्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही ओलिंपिक के सबसे सफल खिलाड़ी होने का श्रेय हासिल कर लिया। 'तरणताल के इस जादूगर' का यह 19वां ओलिंपिक पदक है।
इससे पहले 200 मीटर बटरफ्लाइ में उन्हें रजत से ही संतोष करना पड़ा था। फेल्प्स के ओलिंपिक में 15 स्वर्ण पदक हैं, जिनमें से आठ उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में और छह 2004 के एथेंस ओलिंपिक में जीते थे। एथेंस में उन्हें एक कांस्य भी मिला था, जबकि मौजूदा खेलों में वह दो रजत जीत चुके हैं।
अमेरिका के इस सुपरस्टार तैराक ने मंगलवार को 200 मीटर बटरफ्लाइ में रजत जीता, जबकि स्वर्ण पदक दक्षिण अफ्रीका के चेड ले क्लोस को मिला। इसके साथ ही फेल्प्स ने सोवियत जिम्नास्ट लारिसा लेटिनिना के 18 ओलिंपिक पदकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।
इसके एक घंटे बाद वह रियान लोश्टे, कोनोर डिवायेर और रिकी बेरेंस के साथ चार गुणा 200 मीटर फ्री रिले में लौटे और स्वर्ण जीता। फ्रांस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर रहा। सभी को लगा था कि फेल्प्स अपना 18वां पदक स्वर्ण के रूप में जीतेंगे, क्योंकि पिछले 10 साल से 200 मीटर फ्लाई में उनका दबदबा रहा है, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी तैराक ने उन्हें यह कारनामा नहीं करने दिया। फेल्प्स अभी 100 मीटर बटरफ्लाइ और 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में भी उतरेंगे।
इससे पहले 200 मीटर बटरफ्लाइ में उन्हें रजत से ही संतोष करना पड़ा था। फेल्प्स के ओलिंपिक में 15 स्वर्ण पदक हैं, जिनमें से आठ उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में और छह 2004 के एथेंस ओलिंपिक में जीते थे। एथेंस में उन्हें एक कांस्य भी मिला था, जबकि मौजूदा खेलों में वह दो रजत जीत चुके हैं।
अमेरिका के इस सुपरस्टार तैराक ने मंगलवार को 200 मीटर बटरफ्लाइ में रजत जीता, जबकि स्वर्ण पदक दक्षिण अफ्रीका के चेड ले क्लोस को मिला। इसके साथ ही फेल्प्स ने सोवियत जिम्नास्ट लारिसा लेटिनिना के 18 ओलिंपिक पदकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।
इसके एक घंटे बाद वह रियान लोश्टे, कोनोर डिवायेर और रिकी बेरेंस के साथ चार गुणा 200 मीटर फ्री रिले में लौटे और स्वर्ण जीता। फ्रांस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर रहा। सभी को लगा था कि फेल्प्स अपना 18वां पदक स्वर्ण के रूप में जीतेंगे, क्योंकि पिछले 10 साल से 200 मीटर फ्लाई में उनका दबदबा रहा है, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी तैराक ने उन्हें यह कारनामा नहीं करने दिया। फेल्प्स अभी 100 मीटर बटरफ्लाइ और 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में भी उतरेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं