विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2012

लंदन ओलिम्पिक में पदक की उम्मीद : एमसी मैरी कॉम

लंदन ओलिम्पिक में पदक की उम्मीद : एमसी मैरी कॉम
मणिपुर की रहने वाली, देश के सबसे बड़े खेल सम्मान 'राजीव गांधी खेलरत्न' से नवाज़ी जा चुकी इस 29-वर्षीय बॉक्सर की वर्ल्ड रैंकिंग आठ है, लेकिन वह पांच बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी हैं...
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: मैन्गटे चुंगनेईजैन्ग मैरी कॉम... यह पूरा नाम शायद ही किसी ने सुना हो, लेकिन एमसी मेरी कॉम कहते ही पांच बार विश्व चैम्पियन रही भारतीय बॉक्सर का चेहरा आंखों के सामने तैर जाता है...

कांगाथेई, मणिपुर की रहने वाली, और देश के सबसे बड़े खेल सम्मान 'राजीव गांधी खेलरत्न' से नवाज़ी जा चुकी 51 किलोग्राम भार-वर्ग की इस 29-वर्षीय बॉक्सर की वर्ल्ड रैंकिंग आठ है, लेकिन मैरी कॉम पांच बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी हैं... उनकी सादगी देखकर भी यकीन करना मुश्किल है कि उनकी उपलब्धियां इतनी ऊंची हैं, लेकिन यह जानकर उससे भी ज़्यादा हैरानी होती है कि वे जुड़वां बच्चों की मां भी हैं... मां बनने के लिए दो साल का ब्रेक लेने के बाद जब उन्होंने वर्ष 2008 में वापसी की, चीन के निंगबो शहर में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में उन्होंने चौथी बार गोल्ड मेडल जीता, और दुनिया को हैरान कर दिया... वैसे वर्ष 2009 में 'राजीव गांधी खेलरत्न' से सम्मानित किए जाने से पहले उन्हें वर्ष 2003 में ही अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया था, और वर्ष 2006 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया...

वापसी के बाद वर्ष 2011 में मंगोलिया में हुई एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भी उन्होंने गोल्ड ही जीता, और इस साल, यानि 2012 में चीन में हुई एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भी पहले नंबर पर रहकर स्वर्ण पदक हासिल किया...

आसानी से कहा जा सकता है कि ओलिम्पिक में महिला बॉक्सिंग को पहली बार शामिल किया गया है, वरना हमारे पास शायद कुछ और ओलिम्पिक गोल्ड होते... अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष चिंग−को−वू तो यहां तक कहते हैं कि 'मैग्नीफिसेंट मेरी कॉम' की कामयाबियों के कारण ही महिला बॉक्सिंग को ओलिम्पिक में शामिल किया गया... इस बार लंदन ओलिम्पिक के लिए मैरी कॉम ने ब्रिटिश कोच चार्ल्स एटकिंसन से ट्रेनिंग ली है...

लंदन ओलिम्पिक के दौरान मैरी कॉम को सबसे बड़ी चुनौती चीन की रेन कैनकैन और इंग्लैण्ड की निकोला एडम्स से मिलेगी... कैनकैन इस समय वर्ल्ड नंबर−1 हैं, और निकोला नंबर-2... जब 5 अगस्त को लंदन में महिला बॉक्सिंग मुकाबलों की शुरुआत होगी, मैरी कॉम के जुड़वां बच्चे अपना पांचवां जन्मदिन मना रहे होंगे... और ज़ाहिर है, बच्चे भी मां से गोल्ड से कम कोई गिफ्ट नहीं चाहेंगे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
MC Mary Kom, एमसी मैरी कॉम, London Olympics, लंदन ओलिम्पिक, लंदन ओलिंपिक, लंदन ओलम्पिक, लंदन ओलंपिक, महिला बॉक्सर, महिला बॉक्सिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com