2008 में टेनिस अथॉरिटी ने एक गुप्त रिपोर्ट दी, जिसमें मैच फिक्सिंग का शक जाहिर हुआ। फोटो : AFP
लंदन:
मैच फ़िक्सिंग की खबरों के बीच में इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम शुरू हो गया है, आरोप है कि कई पुरुष खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग ले रहे है वो मैच फ़िक्सिंग में शामिल रहे हैं।
पुरुषों के खेल को चलाने वाली संस्था ATP के खुफ़िया दस्तावेज़ BBC और न्यूज़ वेबसाइट Buzzfeed के हाथ लगे हैं।
जांच करके बनाए गए इन दस्तावेज़ों के मुताबिक टेनिस के कई टॉप खिलाड़ी बड़े-बड़े टूर्नामेंट में मैच फ़िक्सिंग कर चुके हैं। जिसमें विंबलडन भी शामिल है।
बज़फ़ीड के एडिटर हैदी ब्लैक का कहना है, 'लिस्ट में 16 खिलाड़ियों का नाम बार-बार आ रहा है, ये खिलाड़ी टॉप-50 खिलाड़ियों में रह चुके हैं और इस लिस्ट में से 8 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियान ओपन में खेल भी रहे हैं।'
हालाकि टेनिस अधिकारियों ने इन सारे आरोपों के बेबुनियाद बताया है। एटीपी के अध्यक्ष क्रिस केरमोड ने कहा कि TIU यानी टेनिस अखंडता विभाग और सारे अधिकारी इन आरोपों से इनकार करते हैं कि हमने फ़िक्सिंग की बात छुपाई है। क्योंकि बात 10 साल पुरानी हो रही है तो हम जांच ज़रूर करेंगे, अगर कुछ नए सबूत सामने आए।
वैसे जिस जांच रिपोर्ट का हवाला दिया जा रहा है ये वो 2007 में शुरू हुई थी, जब रूसी खिलाड़ी Nikolay Davydenko ने अचानक पांव में चोट के कारण एक मैच से नाम वापस ले लिया था, मैच फ़िक्सिंग का शक जताया गया था, लेकिन ATP ने उस समय जांच के बाद रूसी खिलाड़ी को क्लीन चिट दे दी थी।
बड़े टेनिस खिलाड़ी थॉसम बर्डिच ने अपनी प्रतिक्रिया इस मुद्दे पर दी है। बर्डिच ने कहा कि निजी तौर पर मैंने कभी ये अनुभव नहीं किया, किसी ने मुझे मैच फिक्स करने को नहीं कहा और ये मामला पुराना है, जिसकी जांच रिपोर्ट भी आ गई थी, इससे ज्यादा में क्या कह सकता हूं।'
मंगलवार को BBC इस मुद्दे पर पूरा शो करने वाला है, शो में क्या दिखाया जाता है, उससे ही पता चलेगा कि इन आरोपों में कितना दम है।
पुरुषों के खेल को चलाने वाली संस्था ATP के खुफ़िया दस्तावेज़ BBC और न्यूज़ वेबसाइट Buzzfeed के हाथ लगे हैं।
जांच करके बनाए गए इन दस्तावेज़ों के मुताबिक टेनिस के कई टॉप खिलाड़ी बड़े-बड़े टूर्नामेंट में मैच फ़िक्सिंग कर चुके हैं। जिसमें विंबलडन भी शामिल है।
बज़फ़ीड के एडिटर हैदी ब्लैक का कहना है, 'लिस्ट में 16 खिलाड़ियों का नाम बार-बार आ रहा है, ये खिलाड़ी टॉप-50 खिलाड़ियों में रह चुके हैं और इस लिस्ट में से 8 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियान ओपन में खेल भी रहे हैं।'
हालाकि टेनिस अधिकारियों ने इन सारे आरोपों के बेबुनियाद बताया है। एटीपी के अध्यक्ष क्रिस केरमोड ने कहा कि TIU यानी टेनिस अखंडता विभाग और सारे अधिकारी इन आरोपों से इनकार करते हैं कि हमने फ़िक्सिंग की बात छुपाई है। क्योंकि बात 10 साल पुरानी हो रही है तो हम जांच ज़रूर करेंगे, अगर कुछ नए सबूत सामने आए।
वैसे जिस जांच रिपोर्ट का हवाला दिया जा रहा है ये वो 2007 में शुरू हुई थी, जब रूसी खिलाड़ी Nikolay Davydenko ने अचानक पांव में चोट के कारण एक मैच से नाम वापस ले लिया था, मैच फ़िक्सिंग का शक जताया गया था, लेकिन ATP ने उस समय जांच के बाद रूसी खिलाड़ी को क्लीन चिट दे दी थी।
बड़े टेनिस खिलाड़ी थॉसम बर्डिच ने अपनी प्रतिक्रिया इस मुद्दे पर दी है। बर्डिच ने कहा कि निजी तौर पर मैंने कभी ये अनुभव नहीं किया, किसी ने मुझे मैच फिक्स करने को नहीं कहा और ये मामला पुराना है, जिसकी जांच रिपोर्ट भी आ गई थी, इससे ज्यादा में क्या कह सकता हूं।'
मंगलवार को BBC इस मुद्दे पर पूरा शो करने वाला है, शो में क्या दिखाया जाता है, उससे ही पता चलेगा कि इन आरोपों में कितना दम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, मैच फिक्सिंग, टेनिस, ग्रैंड स्लैम, ऑस्ट्रेलियन ओपन, Match-Fixing, Tennis, Grand Slam, Australian Open, Cricket