 
                                            मैच के दौरान रिटर्न करतीं मारिया शारापोवा. (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                शेनझेन: 
                                        दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी और पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अमेरिका की एलिसन रिस्के को हराकर शेनझेन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
यह भी पढ़ें : मारिया शारापोवा और सिमोना हालेप ने 2018 में जीत से शुरुआत की
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ पहली जीत की उम्मीद कर रही एलिसन ने कड़ी चुनौती पेश की. हालांकि रूस की खिलाड़ी को ढाई घंटे से कुछ कम समय में 3-6, 6-4, 6-2 से जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाई. एलिसन ने शुरुआत में बढ़त बनाने के बावजूद शारापोवा ने 34 विनर लगाए जो अमेरिकी खिलाड़ी से लगभग तीन गुना रहे.
VIDEO : मुझे न पहचानना बेकद्री की बात नहीं : सचिन तेंदुलकर
दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी शारापोवा ने 11 ऐस भी लगाए और 10 में से सात ब्रेक प्वाइंट बचाने में सफल रही. फ्रेंच ओपन चैंपियन और दूसरी वरीय येलेना ओस्तापेंको को हालांकि चेक गणराज्य की क्रिस्टीना प्लिसकोवा के खिलाफ 1-6, 4-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
                                                                        
                                    
                                यह भी पढ़ें : मारिया शारापोवा और सिमोना हालेप ने 2018 में जीत से शुरुआत की
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ पहली जीत की उम्मीद कर रही एलिसन ने कड़ी चुनौती पेश की. हालांकि रूस की खिलाड़ी को ढाई घंटे से कुछ कम समय में 3-6, 6-4, 6-2 से जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाई. एलिसन ने शुरुआत में बढ़त बनाने के बावजूद शारापोवा ने 34 विनर लगाए जो अमेरिकी खिलाड़ी से लगभग तीन गुना रहे.
VIDEO : मुझे न पहचानना बेकद्री की बात नहीं : सचिन तेंदुलकर
दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी शारापोवा ने 11 ऐस भी लगाए और 10 में से सात ब्रेक प्वाइंट बचाने में सफल रही. फ्रेंच ओपन चैंपियन और दूसरी वरीय येलेना ओस्तापेंको को हालांकि चेक गणराज्य की क्रिस्टीना प्लिसकोवा के खिलाफ 1-6, 4-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
