विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2022

क्रिप्टो स्टार्टअप में मारिया शारापोवा जैसे हाइ प्रोफाइल इनवेस्टर्स ने लगाया फंड

यह इस फर्म के लिए सीरीज A राउंड की फंडिंग का हिस्सा है। इस फंडिंग राउंड की जानकारी पिछले वर्ष दी गई थी। इसके लिए फर्म की वैल्यू लगभग 3.4 अरब डॉलर लगाई गई है

क्रिप्टो स्टार्टअप में मारिया शारापोवा जैसे हाइ प्रोफाइल इनवेस्टर्स ने लगाया फंड
यह फर्म क्रिप्टो और NFT ट्रांजैक्शंस के लिए पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराती है

डिजिटल करेंसी में सिनेमा और खेल जगत की नामी हस्ती निवेश कर रही हैं। क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट्स स्टार्टअप MoonPay ने सिंगर Justin Bieber, टेनिस प्लेयर Maria Sharapova और एक्टर Bruce Willis सहित 60 से अधिक हाई प्रोफाइल इनवेस्टर्स से 8.7 करोड़ डॉलर का फंड हासिल किया है. यह इस फर्म के लिए सीरीज A राउंड की फंडिंग का हिस्सा है. इस फंडिंग राउंड की जानकारी पिछले वर्ष दी गई थी. इसके लिए फर्म की वैल्यू लगभग 3.4 अरब डॉलर लगाई गई है. 

फंड मैनेजर 3iQ Digital Assets के मैनेजिंग डायरेक्टर Alex McDougall ने बताया कि इस वर्ष अभी तक 600 से अधिक क्रिप्टो स्टार्टअप्स ने वेंचर कैपिटल फंडिंग में 12.5 अरब डॉलर से अधिक हासिल किए हैं. क्रिप्टो और NFT ट्रांजैक्शंस के लिए पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने वाली MoonPay के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Ivan Soto-Wright को उम्मीद है कि कंटेंट क्रिएटर्स अपने कंटेंट की मार्केटिंग और फैन्स के साथ जुड़ने के लिए NFT का इस्तेमाल बढ़ाएंगे. फर्म के अन्य इनवेस्टर्स में Gwyneth Paltrow की अगुवाई वाली Kinship Ventures और Ashton Kutcher शामिल हैं. 

हाल के महीनों में NFT की लोकप्रियता बढ़ी है. स्पोर्ट्स क्लब, ऑटोमोबाइल कंपनियां और पॉप स्टार्स भी इस कारोबार में उतर रहे हैं. NFT में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से यूनीक आइटम्स के टोकन्स को ऑथेंटिकेट किया जाता है जो दोबारा प्रोड्यूस किए जा सकने वाले डिजिटल एसेट्स से जुड़े होते हैं. इनमें आर्ट, म्यूजिक, इन-गेम आइटम्स और वीडियो शामिल हो सकते हैं. इनकी ऑनलाइन ट्रेडिंग की जा सकती है लेकिन इन्हें डुप्लिकेट नहीं किया जा सकता. NFT का कारोबार बढ़ने के साथ ही इनसे जुड़े स्कैम के मामलों में भी तेजी आई है. ऐसे कुछ मामलों में NFT खरीदने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. 

पिछले महीने अमेरिका में दो लोगों को NFT सीरीज के साथ मनी लॉन्ड्रिंग और फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों ने अपना NFT प्रोजेक्ट छोड़ने से पहले बायर्स को लगभग 11 लाख डॉलर का नुकसान पहुंचाया था. इस तरह के मामले 'रग पुल स्कैम' कहे जाते हैं, जिनमें NFT प्रोजेक्ट्स या क्रिप्टोकरेंसीज के क्रिएटर्स से जल्द बिक्री करने के बाद गायब हो जाते हैं. क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़े रिस्क की लोगों को जानकारी देने के लिए अमेरिका का ट्रेजरी डिपार्टमेंट एक कैम्पेन शुरू कर रहा है. डिपार्टमेंट का फाइनेंशियल लिटरेसी एजुकेशन कमीशन इसके लिए मैटीरियल तैयार करेगा और लोगों को क्रिप्टो एसेट्स के काम करने के तरीके और इससे जुड़े रिस्क की जानकारी देगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Startup, Crypto, NFT, Maria Sharapova, Investors, क्रिप्टो, नॉन-फंजिबल टोकन, मारिया शारापोवा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com