विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2012

केरल में फुटबॉल प्रेमियों पर छाया माराडोना का जादू

केरल में फुटबॉल प्रेमियों पर छाया माराडोना का जादू
दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का जादू बुधवार को केरल के फुटबॉल प्रेमियों पर उस समय सिर चढ़कर बोला जब माराडोना ने खचाखच भरे जवाहर स्टेडियम में अपने खेल से सभी को रोमांचित कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कन्नूर: दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का जादू बुधवार को केरल के फुटबॉल प्रेमियों पर उस समय सिर चढ़कर बोला जब माराडोना ने खचाखच भरे जवाहर स्टेडियम में अपने खेल से सभी को रोमांचित कर दिया।

विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर माराडोना ने इस दौरान अपने पैरों और हेडर की मदद से फुटबॉल कौशल दिखाए।

हजारों फुटबॉल प्रेमियों के लिए वर्ष 1986 विश्वकप विजेता अर्जेंटीना के कप्तान माराडोना को अपने सामने फुटबॉल खेलते हुए देखना सपना सच होने जैसा था। इन लोगों ने माराडोना को देखने के लिए चिलचिलाती धूप में कई घंटे इंतजार किया।

करीब पचास हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में दर्शकों के बीच सुबह करीब 11 बजे माराडोना आए। आधी बाजू वाली शर्ट और जींस पहले 51 वर्षीय माराडोना ने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने एक स्पेनिश गीत गाने के साथ प्रसिद्ध टीवी कलाकार रंजिनी हरिदास के साथ नृत्य भी किया।

प्रशंसक ‘फुटबॉल गॉड इस इन द गॉड्स ओन कंट्री’ ‘फुटबॉल गॉड माराडोना’ जैसे संदेशों वाले बैनर लेकर आए थे। माराडोना यहां एक निजी आभूषण कंपनी के उद्घाटन के लिए आए हैं। वह इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डिएगो माराडोना, केरल, फुटबॉल प्रेमी, भारत में माराडोना, Maradona In India, Diego Armando Maradona, Kerala, Football Lovers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com