विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

मनोज कुमार सहित भारत के तीन बॉक्‍सरों ने अपने मुकाबलों में जीत हासिल की

मनोज कुमार सहित भारत के तीन बॉक्‍सरों ने अपने मुकाबलों में जीत हासिल की
मनोज कुमार को पहले दौर में बाय मिला था (फाइल फोटो)
  • वेट कैटेगरी चेंज करने के बाद मनोज का यह है पहला मुकाबला
  • अमित फंगल और थॉमस ने भी अगले राउंड में जगह बनाई
  • दो बॉक्‍सर सतीश और मनीष मुकाबले से बाहर हो गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के पूर्व गोल्‍ड मेडलिस्‍ट मनोज कुमार समेत तीन भारतीय मुक्केबाजों ने बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 68वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में पहले दौर के मुकाबले जीत लिए. मनोज को पहले दौर में बाय मिला था जिसके बाद उन्‍होंने स्थानीय मुक्केबाज राबर्ट चामासांयान को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. लाइट वेल्टरवेट (64 किलो) से वेल्टरवेट (69 किलो) में जाने के बाद मनोज का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था. अब वह मॉरीशस के मर्वन क्लेयर से खेलेंगे. अमित फंगल (49 किलो) और थॉमस मेतेइ मेयेंबम (64 किलो) भी अगले दौर में पहुंच गए.

अमित ने आर्मेनिया के गास्पर बी को हराया जबकि थॉमस ने पोलैंड के लुकाज एन को मात दी.अमित का सामना अब कजाखस्तान के एरजान झोमार्ट से होगा जबकि थामस बुल्बारिया के एरिन इस्मेतोव से खेलेंगे. इस बीच दो बॉक्‍सर सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) और मनीष पंवार (81 किलो) पहले दौर में हारकर बाहर हो गए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोज कुमार, भारतीय बॉक्‍सर, स्‍ट्रांजा मेमोरियल बॉक्सिंग, जीते, Manoj Kumar, Strandja Memorial Boxing, Indian Boxer, Win
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com