विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2014

भारत के मंदीप सिंह को जूनियर प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब

भारत के मंदीप सिंह को जूनियर प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब
नई दिल्ली:

भारत के मंदीप सिंह को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शनिवार को संपन्न हॉकी वर्ल्ड लीग के पहले संस्करण के फाइनल चरण का श्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी चुना गया। 18 साल के मंदीप सिंह ने इस टूर्नामेंट में हैट्रिक सहित कुल चार गोल किए।

मंदीप ने जर्मनी के साथ खेले गए पांचवें-आठवें स्थान के प्लेऑफ मैच में तीन गोल किए थे। वह उस मैच में मैन ऑफ द खिताब जीतने में सफल रहे थे। मंदीप बीते साल हॉकी इंडिया लीग के भी श्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे।

हॉकी वर्ल्ड लीग में मंदीप ने भारत की ओर से सबसे अधिक चार गोल किए। रुपिंदर पाल सिंह के नाम तीन गोल हैं। मंदीप के चारो फील्ड गोल हैं और इस क्रम में वह दूसरे क्रम पर हैं। नीदरलैंड्स के सी. जोंकर ने सबसे अधिक पांच फील्ड गोल किए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मंदीप सिंह, हॉकी वर्ल्ड लीग, हॉकी, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, श्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी, Mandeep Singh, Hockey, Hockey World League
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com