भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                कुआलालम्पुर: 
                                        भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं।
सिंधु ने को विश्व वरीयता क्रम में अपने करियर का सबसे अच्छा 13वां मुकाम छुआ था और शुक्रवार को उन्होंने शानदार कमाल करते हुए दूसरी बार ग्रैंड प्रिक्स आयोजन के फाइनल में जगह बनाई।
सिंधु ने जुआरा इंडोर स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में थाईलैंड के टी. सैपसिरी को 21-17, 21-11 से हराया। सिंधु ने यह मैच 34 मिनट में जीता।
इन दोनों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं। दो बार सिंधु जीती हैं जबकि एक बार सैपसिरी को विजय मिली है।
फाइनल में सिंधु का सामना सिंगापुर की पांचवीं वरीय खिलाड़ी जुयान गू से होगा। गू ने दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड की ओ. बूसनान को 21-18, 21-19 से पराजित किया।
सिंधु और विश्व की 27वीं वरीय खिलाड़ी गू के बीच अब तक दो बार भिड़ंत हुई है और दोनों ही एक-एक बार विजयी रही हैं।
                                                                        
                                    
                                सिंधु ने को विश्व वरीयता क्रम में अपने करियर का सबसे अच्छा 13वां मुकाम छुआ था और शुक्रवार को उन्होंने शानदार कमाल करते हुए दूसरी बार ग्रैंड प्रिक्स आयोजन के फाइनल में जगह बनाई।
सिंधु ने जुआरा इंडोर स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में थाईलैंड के टी. सैपसिरी को 21-17, 21-11 से हराया। सिंधु ने यह मैच 34 मिनट में जीता।
इन दोनों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं। दो बार सिंधु जीती हैं जबकि एक बार सैपसिरी को विजय मिली है।
फाइनल में सिंधु का सामना सिंगापुर की पांचवीं वरीय खिलाड़ी जुयान गू से होगा। गू ने दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड की ओ. बूसनान को 21-18, 21-19 से पराजित किया।
सिंधु और विश्व की 27वीं वरीय खिलाड़ी गू के बीच अब तक दो बार भिड़ंत हुई है और दोनों ही एक-एक बार विजयी रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं