भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए मकाउ ओपन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं, लेकिन पुरुष एकल में एचएस प्रनॉय को सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली।
विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त और टूर्नामेंट की दूसरी वरीय खिलाड़ी सिधु ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की बुसानान ओंगबुमरुनगपान को 21-14, 21-15 से हराया। यह मैच 42 मिनट चला।
टूर्नामेंट की आठवीं वरीय खिलाड़ी बुसानान और सिंधु के बीच यह अब तक की पांचवीं भिड़ंत थी और हर बार सिंधु विजयी रही हैं।
दूसरी ओर, इस 120,000 डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के तीसरे वरीय खिलाड़ी प्रनॉय को सेमीफाइनल में हांगकांग के विंग की विंसेंट वोंग ने तीन गेम में हराया।
वोंग ने यह मैच 60 मिनट में 21-16, 16-21, 21-12 से जीता। विश्व के 34वें वरीय वोंग और 26वें वरीय प्रनॉय के बीच यह तीसरे भिड़ंत थी और वोंग ने पहली बार जीत हासिल की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं