महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को जेरेमी चार्डी और लुकास कुबोत की गैर-वरीय जोड़ी के हाथों सीधे सेटों से शिकस्त मिली. जिससे मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मैड्रिड:
महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को जेरेमी चार्डी और लुकास कुबोत की गैर-वरीय जोड़ी के हाथों सीधे सेटों से शिकस्त मिली. जिससे मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
भारतीय जोड़ी ने दूसरे सेट में मिले सभी छह अंक गंवा दिए, जिससे उन्हें 4,303,867 यूरो के क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में फ्रांसिसी-पोलिश जोड़ी से 2-6, 4-6 से पराजय का मुंह देखना पड़ा।
भारतीय जोड़ी केवल 38 अंक ही हासिल कर सकी, जबकि प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने 62 अंक अपने नाम किए। लिएंडर पेस और उनके ऑस्ट्रियाई जोड़ीदार जर्गेन मेल्जर दूसरे राउंड में टामी हॉस और रादेक स्टेपानेक की जोड़ी से हार गए थे। सानिया मिर्जा महिला वर्ग में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स के साथ दूसरे राउंड में हार गई थी।
भारतीय जोड़ी ने दूसरे सेट में मिले सभी छह अंक गंवा दिए, जिससे उन्हें 4,303,867 यूरो के क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में फ्रांसिसी-पोलिश जोड़ी से 2-6, 4-6 से पराजय का मुंह देखना पड़ा।
भारतीय जोड़ी केवल 38 अंक ही हासिल कर सकी, जबकि प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने 62 अंक अपने नाम किए। लिएंडर पेस और उनके ऑस्ट्रियाई जोड़ीदार जर्गेन मेल्जर दूसरे राउंड में टामी हॉस और रादेक स्टेपानेक की जोड़ी से हार गए थे। सानिया मिर्जा महिला वर्ग में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स के साथ दूसरे राउंड में हार गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं