महेश भूपति का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
भारत के लिएंडर पेस ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में ही बाहर हो गए, लेकिन महेश भूपति अगले दौर में पहुंच गए। 42 साल के पेस और फ़्रांस के Jeremy Chardy की जोड़ी को 12वीं वरियता की जुआन स्बेस्टियन काबाल (Juan Sebastian Cabal) और रॉबर्ट फराह (Robert Farah) की जोड़ी ने 3-6, 4-6 से हराया।
पुरुष डबल्स से पेस भले ही बाहर हो गए हों, लेकिन मिक्स्ड डबल्स में मार्टिना हिंगिस के साथ खेलने कोर्ट में उतरेंगे। कोलंबिया की जोड़ी ने पेस-Chardy की जोड़ी को 72 मिनट में हराया। पेस ने पिछले साल हिंगिस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबलडन और और यूएस ओपन का खिताब जीता था।
वहीं भूपति और गाइल्स मूलर की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स बोल्ट और एंड्यू विट्टीटॉन (Andrew Whittington) को 7-6 (4), 3-6, 6-4 से हराकर दूसरे राउंड में पहुंचे। दोनों ने दो घंटे और 13 मिनट में यह मैच जीता।
पुरुष डबल्स से पेस भले ही बाहर हो गए हों, लेकिन मिक्स्ड डबल्स में मार्टिना हिंगिस के साथ खेलने कोर्ट में उतरेंगे। कोलंबिया की जोड़ी ने पेस-Chardy की जोड़ी को 72 मिनट में हराया। पेस ने पिछले साल हिंगिस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबलडन और और यूएस ओपन का खिताब जीता था।
वहीं भूपति और गाइल्स मूलर की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स बोल्ट और एंड्यू विट्टीटॉन (Andrew Whittington) को 7-6 (4), 3-6, 6-4 से हराकर दूसरे राउंड में पहुंचे। दोनों ने दो घंटे और 13 मिनट में यह मैच जीता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं