विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2011

महाराष्ट्र विस में सचिन को भारत रत्न देने की मांग

विश्वकप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए महाराष्ट्र विधानसभा में सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित करने की सिफारिश केंद्र सरकार से की गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: विश्वकप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए महाराष्ट्र विधानसभा में सचिन तेंदुलकर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की सिफारिश केंद्र सरकार से की गई। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने टीम को धन्यवाद देने और तेंदुलकर के लिए भारत रत्न दिए जाने की सिफारिश के संबंध में प्रस्ताव रखा, जिसका सभी दलों ने समर्थन किया। प्रस्ताव को आम सहमति से पारित किया गया। इससे पहले चव्हाण ने सदन में कहा, हम तेंदुलकर को खेल में उनके योगदान के लिए भारत रत्न देने की सिफारिश करते हैं। उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार महाराष्ट्र के खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और जहीर खान को एक-एक करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करेगी। इसी तरह, टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल मयंक पारेख और रमेश माने को 50-50 लाख रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मुंबई में विश्वकप फाइनल के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन के लिए पुलिस और यातायात अधिकारियों को भी बधाई दी। विपक्ष के नेता एकनाथ खड़से ने सचिन को क्रिकेट के भगवान की संज्ञा देते हुए कहा, उनके लिए यह उपलब्धि इतनी आसान नहीं रही और इसमें 21 साल की कड़ी मेहनत लगी है। सचिन एक पूरी टीम के बराबर हैं, भले ही उनकी लगातार यह आलोचना होती रहे कि वह अपने रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं। शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने मांग की कि सचिन को बांद्रा में उनके निर्माणाधीन बंगले में जिम्नेजियम बनाने के लिए अतिरिक्त एफएसआई (फ्लोर स्पेस इंडेक्स) दिया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, विधानसभा, भारत रत्न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com