विज्ञापन
This Article is From May 12, 2011

मैकडर्मोट बने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी प्रशिक्षक

पूर्व तेज गेंदबाज क्रेग मैकडर्मोट को ऑस्ट्रेलिया का नया गेंदबाजी प्रशिक्षक बनाया गया है। वह पूर्व गेंदबाजी प्रशिक्षक ट्रॉय कूले का स्थान लेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ब्रिसबेन: पूर्व तेज गेंदबाज क्रेग मैकडर्मोट को ऑस्ट्रेलिया का नया गेंदबाजी प्रशिक्षक बनाया गया है। वह पूर्व गेंदबाजी प्रशिक्षक ट्रॉय कूले का स्थान लेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख माइकल ब्राउन ने गुरुवार को उम्मीदवारों के अंतिम चरण के साक्षात्कार के बाद ब्रिसबेन में यह घोषणा की। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड भी इस दौड़ में शामिल थे। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक इस घोषण के बाद मैकडर्मोट ने कहा, फिर से ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा बनना अहम है। गेंदबाजों और टीम के साथ जुड़ने के लिए अब मैं और इंतजार नहीं कर सकता। आने वाले महीनों में हमें कुछ चुनौतीपूर्ण दौरों पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट के सभी प्रारूपों में नम्बर वन पर पहुंचाना मेरा लक्ष्य होगा। मैकडर्मोट ने 1996 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने 71 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 291 विकेट हासिल किए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया, मैकडर्मोट, गेंदबाजी कोच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com