विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2015

बैडमिंटन : पीवी सिंधु मकाउ ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं

बैडमिंटन : पीवी सिंधु मकाउ ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं
पीवी सिंधु (फाइल फोटो)
मकाउ: भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु मकाउ ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 120,000 डॉलर है। इसके साथ ही खिताबी हैट्रिक के करीब पहुंच गई हैं।

मौजूदा चैम्पियन सिंधु ने टैप सीएक मल्टीपरपज पैवेलियन में शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में चीन की चेन युफेई को 21-13, 18-21, 21-14 से हराया। यह मैच 54 मिनट चला।

हालांकि पुरुष वर्ग में एचएस प्रनॉय और बी. साई प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा।

प्रनॉय को इंडोनेशिया के इहसान मौलान मुस्तफा ने 59 मिनट में 18-21, 21-19, 21-11 से हराया। इसी तरह मलेशिया के गोह सून हुआत ने साई को 21-16, 21-23, 21-13 से पराजित किया। यह मैच एक घंटे 10 मिनट चला।

अगले दौर में सिंधु का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा। सिंधु ने बीते दो साल यह खिताब जीता है और इस साल वह खिताबी हैट्रिक करना चाहती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीवी सिंधु, बैटमिंटन, मकाउ ओपन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड टूर्नामेंट, मकाऊ ओपन बैडमिंटन, PV Sindhu, Badminton, Macau Open Grand Prix Gold Tournament, Macau Open Badminton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com