विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2012

ओलिंपिक टेनिस : सानिया-रश्मि की जोड़ी पहले दौर में बाहर

ओलिंपिक टेनिस : सानिया-रश्मि की जोड़ी पहले दौर में बाहर
सानिया मिर्जा और रश्मि चक्रवर्ती की भारतीय जोड़ी को सर्विस पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण ओलिंपिक टेनिस प्रतियोगिता के महिला युगल में पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: सानिया मिर्जा और रश्मि चक्रवर्ती की भारतीय जोड़ी को सर्विस पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण ओलिंपिक टेनिस प्रतियोगिता के महिला युगल में पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।

लंबे समय बाद जोड़ी बनाकर खेल रही सानिया और रश्मि ताइपै की सु वेई सी और चिया जुंग चुआंग से लगभग डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में 1-6, 6-3, 1-6 से हार गई। इस हार से रश्मि का ओलिंपिक अभियान भी समाप्त हो गया, लेकिन सानिया मिश्रित युगल में लिएंडर पेस के साथ कोर्ट पर उतरेगी। भारत को इस जोड़ी से काफी उम्मीद है।

वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली भारतीय जोड़ी ने विरोधी टीम को 14 बार ब्रेक प्वाइंट लेने का मौका दिया, जिसमें से छह बार उन्होंने अपनी सर्विस गंवाई। दूसरी तरफ वह सात अवसरों में से केवल तीन बार ही ब्रेक प्वाइंट लेने में सफल रही।

ताइपै की जोड़ी ने इसके अलावा भारतीयों के 19 विनर के मुकाबले 43 विनर लगाए, जिसने जीत का अंतर पैदा किया। सानिया और रश्मि को शुरू से ही अपनी सर्विस पर नियंत्रण रखने में परेशानी हुई और इसका खामियाजा उन्होंने पहले सेट में भुगतना पड़ा। भारतीय जोड़ी इस सेट में अपनी एक भी सर्विस बचाने में नाकाम रही।

इस बीच उन्होंने एक बार अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की सर्विस तोड़ी, लेकिन यह नाकाफी था। ताइपै की जोड़ी ने भारतीयों के आठ के मुकाबले 19 विनर भी लगाए और पहला सेट 36 मिनट में अपने नाम किया। दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने अच्छी वापसी की, लेकिन तब भी उन्हें सर्विस से जूझना पड़ा।

सानिया और रश्मि को केवल दो बार चुआंग और सीह की सर्विस तोड़ने का मौका मिला और उन्होंने इन दोनों अवसरों को भुनाकर बढ़त बनाई। इस बीच, हालांकि ताइपै की जोड़ी को उन्होंने ब्रेक प्वाइंट लेने के चार मौके दिए, लेकिन इनमें से वह केवल एक में ही सफल रही। सानिया और रश्मि ने 28 मिनट में दूसरा सेट जीतकर मैच को बराबरी पर ला दिया।

सानिया और रश्मि की यह लय तीसरे सेट में बरकरार नहीं रही और उन्होंने दूसरे और चौथे गेम में अपनी सर्विस गंवाकर विरोधी टीम का काम आसान कर दिया। इस बीच चुआंग और सीह ने अपनी सर्विस बचाए रखी और बड़ी आसानी से यह सेट और मैच अपने नाम किया।

महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी तथा पेस और विष्णु वर्धन की जोड़ी रविवार को पुरुष युगल में खेलेगी। सोमदेव देववर्मन भी पहले राउंड का मुकाबला खेलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन ओलिंपिक, London Olympics, Sania Mirza, Tennis, Rashmi Chakravarthi, सानिया मिर्जा, टेनिस, रश्मि चक्रवर्ती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com