अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) और महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ओर से सोमवार को जारी विश्व वरीयता रैंकिंग के आधार पर खिलाड़ियों को वरीयता दी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को लंदन ओलिंपिक के पुरुष युगल वर्ग में सातवीं जबकि स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता प्रदान की गई है।
हाल में विम्बलडन चैम्पियनशिप का एकल खिताब जीतने के बाद फेडरर ने विश्व वरीयता एकल क्रम में शीर्ष पर वापसी की है।
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) और महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ओर से सोमवार को जारी विश्व वरीयता रैंकिंग के आधार पर खिलाड़ियों को वरीयता दी है।
फेडरर स्वर्ण पदक जीतने के प्रमुख दावेदार हैं। एकल वर्ग में फेडरर अब तक ओलिंपिक में पदक नहीं जीत पाए हैं।
बीजिंग ओलिंपिक (2008) के कांस्य पदक विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविक को दूसरी जबकि स्थानीय खिलाड़ी एंडी मरे को तीसरी वरीयता दी गई है।
पुरुषों की युगल स्पर्धा में बॉब और माइक ब्रायन की अमेरिकी जोड़ी को शीर्ष जबकि फ्रांस के माइकल लोड्रा और जो-विल्फ्रेड सोंगा को दूसरी वरीयता दी गई है। सर्बिया के जांको टिप्सारेविच और नेनाद जिमोनजिक की जोड़ी को तीसरी वरीयता प्रदान की गई है।
मौजूदा चैम्पियन फेडरर और स्टानिसलास वावरिंका की जोड़ी को छठी वरीयता प्रदान की गई है।
भूपति और बोपन्ना सर्बिया के जोकोविक और विक्टर ट्रायोस्की से ऊपर हैं। जोकोविक और ट्रायोस्की को आठवीं वरीयता दी गई है।
मौजूदा आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को महिलाओं के एकल वर्ग में शीर्ष जबकि 2012 विम्बलडन की उपविजेता पोलैंड की एगनिस्का रद्वांस्का को दूसरी वरीयता दी गई है।
फ्रेंच ओपन चैम्पियन रूस की मारिया शारापोवा को तीसरी जबकि विम्बलडन चैम्पियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को चौथी वरीयता दी गई है।
हाल में विम्बलडन चैम्पियनशिप का एकल खिताब जीतने के बाद फेडरर ने विश्व वरीयता एकल क्रम में शीर्ष पर वापसी की है।
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) और महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ओर से सोमवार को जारी विश्व वरीयता रैंकिंग के आधार पर खिलाड़ियों को वरीयता दी है।
फेडरर स्वर्ण पदक जीतने के प्रमुख दावेदार हैं। एकल वर्ग में फेडरर अब तक ओलिंपिक में पदक नहीं जीत पाए हैं।
बीजिंग ओलिंपिक (2008) के कांस्य पदक विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविक को दूसरी जबकि स्थानीय खिलाड़ी एंडी मरे को तीसरी वरीयता दी गई है।
पुरुषों की युगल स्पर्धा में बॉब और माइक ब्रायन की अमेरिकी जोड़ी को शीर्ष जबकि फ्रांस के माइकल लोड्रा और जो-विल्फ्रेड सोंगा को दूसरी वरीयता दी गई है। सर्बिया के जांको टिप्सारेविच और नेनाद जिमोनजिक की जोड़ी को तीसरी वरीयता प्रदान की गई है।
मौजूदा चैम्पियन फेडरर और स्टानिसलास वावरिंका की जोड़ी को छठी वरीयता प्रदान की गई है।
भूपति और बोपन्ना सर्बिया के जोकोविक और विक्टर ट्रायोस्की से ऊपर हैं। जोकोविक और ट्रायोस्की को आठवीं वरीयता दी गई है।
मौजूदा आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को महिलाओं के एकल वर्ग में शीर्ष जबकि 2012 विम्बलडन की उपविजेता पोलैंड की एगनिस्का रद्वांस्का को दूसरी वरीयता दी गई है।
फ्रेंच ओपन चैम्पियन रूस की मारिया शारापोवा को तीसरी जबकि विम्बलडन चैम्पियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को चौथी वरीयता दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं