ला लीगा में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बनने के चार दिन बाद लियोनेल मेस्सी ने चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
उन्होंने एपोएल निकोसिया के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना 72वां गोल किया। बार्सिलोना की कप्तानी कर रहे मेस्सी ने 37वें मिनट में टीम का दूसरा गोल किया। इससे पहले लुईस सुआरेज ने टीम के लिए पहला गोल दागा था।
मेस्सी ने राउल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने रीयाल मैड्रिड के लिए 142 मैचों में 71 गोल किए थे। वहीं शाल्के और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 70 गोल हो चुके हैं। मेस्सी ने राउल से 51 मैच कम खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया है।
उन्होंने पिछले सप्ताह टेल्मो जारा का 251 ला लीगा गोल का 59 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था, जब उनकी हैट्रिक के दम पर बार्सिलोना ने सेविला को 5-1 से हराया था। अब वह 289 मैचों में बार्सिलोना के लिए 253 गोल कर चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं