लेले के मुताबिक दाऊद भारतीय टीम का बड़ा फैन था और उसने एक बार जीतने पर टीम के हर खिलाड़ी को कोरोला गाड़ी गिफ्ट करने का वादा भी किया था।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        बीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत लेले का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम की हार पर माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम रो उठता था। लेले का कहना है कि उन्होंने कई बार भारत की हार के बाद दाऊद इब्राहिम को रोते हुए देखा है।   लेले के मुताबिक दाऊद भारतीय टीम का बड़ा फैन था और उसने एक बार जीतने पर टीम के हर खिलाड़ी को टोयोटा कोरोला गाड़ी गिफ्ट करने का वादा भी किया था। लेले बुधवार को क्रिकेट पर अपनी किताब को लॉन्च कर रहे हैं। लेले ने सचिन को कन्फ्यूज़्ड कप्तान बताया तो कपिल देव को अपने मन की करने वाला कप्तान कहा। लेले के अनुसार कपिल कभी नियमों में बंधकर नहीं रहते थे।  लेले ने किताब में लिखा, मैंने कई बार भारत के हारने पर दाऊद इब्राहिम को स्टैंड में रोते हुए देखा है। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी पर टिप्पणी करते हुए लेले ने कहा कि सचिन कम उम्र में क्रिकेट में आ गए इसलिए उन्हें पढ़ने लिखने का इतना मौका नहीं मिल पाया और उनका सारा ध्यान क्रिकेट पर ही रह गया। सचिन सबकी बात सुनते थे इसलिए कन्फ्यूज्ड थे।पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजित वाडेकर ने बुधवार को बीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत लेले की किताब आई वाज देयर..मोमोएर्स ऑफ ए क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर का विमोचन किया।  इस मौके पर पूर्व भारतीय कप्तान चंदू बोर्डे मुख्य अतिथि थे। उन्होंने इस दौरान लेले के साथ अपने रिश्तों को याद किया। एक अन्य पूर्व कप्तान अंशुमन गायकवाड़ इस समारोह के लिए विशेष तौर पर बड़ौदा से आये थे। उन्होंने कहा कि उनके क्रिकेट कैरियर के दौरान लेले ने उनकी काफी मदद की।(इनपुट भाषा से भी)                                                                                
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं