विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2014

पेस लेंगे विराम, 2016 है अगला लक्ष्य

नई दिल्ली:

देश के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने रियो ओलम्पिक-2016 तक खुद को स्वस्थ रखने के लिए अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) से खुद को इस वर्ष विश्राम देने की अनुमति मांगी है।

पेस ने एआईटीए से कहा है कि वह आगामी डेविस कप सहित इस वर्ष के किसी भी टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेना चाहते।

लिएंडर के पिता वेसी पेस ने एआईटीए के अध्यक्ष अनिल खन्ना को लिखे पत्र में कहा कि उनके बेटे लिएंडर आगामी डेविस कप में हिस्सा नहीं लेना चाहते। इसके अलावा वेसी पेस ने एआईटीए को यह भी सूचित किया कि लिएंडर इस वर्ष किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

एआईटीए के महासचिव भरत ओझा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "लिएंडर पिछले दो दशकों से भारतीय टेनिस की आधारशिला रहे हैं, तथा जब भी जरूरत पड़ी अपने देश के लिए किसी देशभक्त की तरह हमेशा खड़े रहे हैं। लिएंडर द्वारा पिछले दो दशकों में दिए गए महान योगदान को देखते हुए लिएंडर की अपने परिवार के साथ समय बिताने की जरूरत को हम समझ सकते हैं।" लिएंडर ने एआईटीए से यह भी कहा कि वह अपनी बेटी ऐयाना के साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहते हैं।

एआईटीए ने कहा है कि वह लिएंडर के निर्णय का पूरा सम्मान करता है।

देश में इस समय सोमदेव देववर्मन और रोहन बोपन्ना के साथ-साथ युकी भांबरी, साकेत मायनेनी, जीवन नेदुचेझियान, सनम सिंह, दिविज शरण, पुरव राजा, श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन जैसे प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ियों की कमी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लिएंडर पेस, भारतीय टेनिस, पेस का आराम, Leander Paes, Indian Tennis, Paes To Take Rest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com